TRENDING TAGS :
जिंदगी की जंग हार गया मासूम, 4 दिन फंसा रहा बारेवेल में
उन्होंने बताया कि बॉडी इतनी बुरी तरह गल गई थी कि कुछ हिस्से को दोबारा निकाला गया। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था उससे अब बदबू आने लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है।
नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चा जिंदगी की जंग हार गया। बच्चे की लाश को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।
बच्चे की बॉडी गली-सड़ी अवस्था में मिली
बता दें कि पिछले 72 घंटो से बच्चे को बचाव अभियान चलाया जा रहा था। इस बचाव अभियान के एनडीआरएफ कमांडर जितेश टीएम ने कहा कि बच्चों को निकालने में देरी खराब मौसम और भूगर्भीय स्थिति की वजह से हुई। उन्होंने बताया कि बच्चे की बॉडी गली-सड़ी अवस्था में है।
ये भी पढ़ें—BJP भी हार मानने को नहीं है तैयार, 50-50 में फंसी शिवसेना ने लगाया सीएम पद पर पेंच
उन्होंने बताया कि बॉडी इतनी बुरी तरह गल गई थी कि कुछ हिस्से को दोबारा निकाला गया। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा था उससे अब बदबू आने लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल खुदाई प्रक्रिया बंद कर दी गई है।
25 अक्टूबर की (शुक्रवार) की शाम को बोरवेल में गिरा था बच्चा
बता दें कि बच्चा शुक्रवार (25 अक्टूबर) की शाम को बोरवेल में गिरा था। बच्चा गिरने के बाद 30 फीट की गहराई में जाकर फंस गया था। इसके बाद रात में वो और नीचे सरकते हुए लगभग 100 फीट की गहराई में जाकर फंस गया था। तमिलनाडु के बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) का बचाव अभियान लगातार चार दिन से जारी था। लेकिन बच्चा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया।
ये भी पढ़ें—रेलवे का तोहफा: जल्द बुक करें टिकट, ऑफर सीमित समय तक