×

तेलंगाना: कांग्रेस इकाई ने राहुल गांधी से इस्तीफा ना देने की अपील की

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बोल्लू किशन यहां बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करके गांधी से इस्तीफा देने का फैसला वापस लेने की अपील करेंगे।

Roshni Khan
Published on: 30 May 2019 10:06 AM IST
तेलंगाना: कांग्रेस इकाई ने राहुल गांधी से इस्तीफा ना देने की अपील की
X

हैदराबाद: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुये उनसे पद से इस्तीफा नहीं देने की अपील की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि प्रदेश इकाई को गांधी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और वह उन्हें पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहना देखना चाहती है।

ये भी देंखे:जानें क्यों अब अतीक अहमद को नैनी से अहमदाबाद जेल किया जाएगा शिफ्ट

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बोल्लू किशन यहां बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करके गांधी से इस्तीफा देने का फैसला वापस लेने की अपील करेंगे।

ये भी देंखे:हार के बाद कांग्रेस का नया फरमान, टीवी डिबेट्स में शामिल नहीं होंगे प्रवक्ता

इससे पहले दिन में कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई ‘‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को यहां एक प्रदर्शन करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बलमूर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अपने हाथों में गांधी की प्रशंसा लिखी तख्तियां हाथ में थामे हुए थे।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story