×

कोरोना मरीज के शव का ऐसा हाल, सामने आई अस्पताल की बड़ी लापरवाही

कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं।  इनसे कई लोगों की मौत भी हो रही है। इनके साथ ही कई बार कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों को लेकर अस्पतालों में लापरवाही के मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में आया है

Suman  Mishra
Published on: 12 July 2020 11:18 AM IST
कोरोना मरीज के शव का ऐसा हाल, सामने आई अस्पताल की बड़ी लापरवाही
X

तेलंगाना कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। इनसे कई लोगों की मौत भी हो रही है। इनके साथ ही कई बार कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों को लेकर अस्पतालों में लापरवाही के मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में आया है, जहां एक कोरोना मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ऑटो में रखकर ले जाया गया, जो इससे जुड़े प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

तेलंगाना के निजामाबाद शहर में कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान ले जाया गया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है कि ये शव बिना अस्पताल प्रशासन की देखरेख के ले जाया गया।

यह पढ़ें...नक्सलियों का तांडव: वन विभाग के ऑफिस को बम से उड़ाया, वाहनों में की आगजनी

बिना एंबुलेंस की सुविधा के अस्पताल ने मृतक का शव सीधा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था। निजामाबाद सरकारी अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट नागेश्वर राव ने बताया, 'मृतक का परिजन अस्पताल में ही काम करता है और उनके अनुरोध पर शव परिजनों को सौंप दिया गया था।'

अस्पताल प्रशासन ने कहा-, 'मृतक का परिजन एक युवक की मदद से शव ऑटो रिक्शा में ले गया था। दूसरा युवक भी हमारे अस्पताल के मुर्दाघर में काम करता था।' नागेश्वर राव ने आगे बताया, '50 वर्षीय मरीज को 27 जून को निजामाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कोविड पॉजिटिव था। इलाज के दौरान हालत गंभीर होने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह पढ़ें...सचिन पायलट के साथ 16 कांग्रेस के और 3 निर्दलीय विधायक दिल्ली में

जांच का आदेश

इस पूरे मामले में चिंताजनक बात ये है कि जिस ऑटो में इस शव को रखकर ले जाया गया, उसके ड्राइवर और मृतक के रिश्तेदार ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई किट) नहीं पहना था, जो सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। किसी भी कोरोना मृतक के अंतिम क्रियाकर्म में शामिल लोगों का पीपीई किट पहनना प्रोटोकॉल का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सी नारायण रेड्डी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और शव को ले जाने वाले अस्पताल के कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story