×

नक्सलियों का तांडव: वन विभाग के ऑफिस को बम से उड़ाया, वाहनों में की आगजनी

बड़ी घटना झारखंड के कोल्हान (Kolhan) से है, जहां पर शनिवार-रविवार की देर रात 1 से 3 बजे के बीच नक्सलियों ने हिंसा की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

Shreya
Published on: 12 July 2020 5:22 AM GMT
नक्सलियों का तांडव: वन विभाग के ऑफिस को बम से उड़ाया, वाहनों में की आगजनी
X

कोल्हान: बड़ी घटना झारखंड के कोल्हान (Kolhan) से है, जहां पर शनिवार-रविवार की देर रात 1 से 3 बजे के बीच नक्सलियों ने हिंसा की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने शनिवार की देर रात मुफ्फसिल घाना क्षेत्र के बरकेला में कोल्हान वन विभाग के सायतावा कार्यालय और गार्ड आवास को बम से उड़ा दिया। केवल इतना ही नहीं उन्होंने परिसर में रखे वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कुईड़ा में पुलिस पिकेट बनाने के विरोध में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद कोल्हान में दहशत का माहौल फैल गया।

यह भी पढ़ें: अमिताभ को कोरोना: भारत पाक मिलकर कर रहा दुआ, इन सेलेब्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

इस लिए इस घटना को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि शनिवार- रविवार की देर रात 100 माओवादियों के दस्ते ने कुईड़ा में पुलिस पिकेट बनाने के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उन्होंने वहां पर पर्चा और पोस्टर भी छोड़ा है। इस घटना की एसपी इंद्रजीत महथा ने पुष्टि की है। इस घटना को भाकपा माओवादी के दक्षिण जोनल कमेटी ने अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: बनेंगे हर बिगड़े काम, धन की आएगी बाढ़, सावन में करें वास्तु का ये उपाय

गार्ड और कर्मचारियों से की मारपीट

बताया जा रहा है कि माओवादियों का दस्ता वहां पर रात के करीब दस बजे पहुंच गया और पहुंचकर वन विभाग के गार्ड समेत अन्य कर्मचारियों को अपने काबू में कर लिया। सभी का मोबाइल छीनकर उनके साथ मारपीट भी की। इसके बाद उनहोंने बरकेला में कोल्हान वन विभाग के सायतावा कार्यालय और गार्ड आवास को बम से उड़ा दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना से हाहाकार: तेजी से बढ़ रहा महामारी का ग्राफ, 24 घंटे में आए 28,637 नए केस

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story