×

श्रीशैलम में दर्दनाक हादसा: 9 लोगों की मौत, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख

तेलंगाना के श्रीशैलम में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। श्रीशैलम के हाइड्रो पावर प्लांट में आग लग गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने गहरा दुख जताया है।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 6:56 PM IST
श्रीशैलम में दर्दनाक हादसा: 9 लोगों की मौत, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख
X
श्रीशैलम में दर्दनाक हादसा: 9 लोगों की मौत, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख

श्रीशैलम: तेलंगाना के श्रीशैलम में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। श्रीशैलम के हाइड्रो पावर प्लांट में आग लग गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने गहरा दुख जताया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। मुझे उम्मीद है कि घायल व्यक्ति जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।



तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस संकट घड़ी में मेरे विचार मृतक के परिवार के साथ हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।



उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्लांट में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से मन परेशान है।



यह भी पढ़ें...भारत पर बड़ा खतरा: 40 फीसदी आबादी होगी कोरोना संक्रमित, लेकिन है अच्छी खबर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इस हादसे की सीआईडी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को आग लगने की वजहों का पता लगाने के आदेश दिए हैं। सीएम राव ने हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें...सोशल मीडिया पर छा रहे वाराणसी के SSP अमित पाठक, किया ये शानदार काम

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री दुर्घटना के बारे में नियमित रूप से जानकारी ले रहे हैं। बयान में आगे कहा गया है कि वह चाहते हैं कि संयंत्र में फंसे लोग सुरक्षित बाहर आ आएं। तेलांगना सरकार में मंत्री जगदीश रेड्डी और ट्रांसको, जेनको के सीएमडी डी प्रभाकर राव मौके पर मौजूद हैं और सीएम ने उनसे बात की है।

Fire in Srisailam Hydroelectric Plant श्रीशैलम के हाइड्रो पावर प्लांट में आग

यह भी पढ़ें...भीषण सड़क हादसा: गाड़ियों के उड़ गए चीथड़े, एक रात में 4 घटनाओं से मचा कोहराम

बता दें कि तेलंगाना के शुक्रवार को सुबह स्टेट पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन में भीषण आग लग गई। पावर प्लांट में आग सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटना स्थल पर पहुंची है और रेस्क्यू चलाया। लेकिन इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newstrackऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@newstrackmediaपर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story