TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना महादेव की एंट्री: रिटायर थानेदार ने बनवाया मंदिर, जानिए क्यों रखा ये नाम

कोरोना महामारी की वजह से दुनिया के लोगों का जीने का अंदाज बदल गया है। कोरोना ने इंसानों को इस महामारी से लड़ने की भी हिम्मत दी है। बहुत से मां बाप ने तो इस दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम कोरोना रखा है, तो कोई इस महामारी से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन पर ही अपने बच्चों के नाम रख दे रहा।

suman
Published on: 3 Jun 2020 7:36 PM IST
कोरोना महादेव की एंट्री: रिटायर थानेदार ने बनवाया मंदिर, जानिए क्यों रखा ये नाम
X

बैतूल : कोरोना महामारी की वजह से दुनिया के लोगों का जीने का अंदाज बदल गया है। कोरोना ने इंसानों को इस महामारी से लड़ने की भी हिम्मत दी है। बहुत से मां बाप ने तो इस दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम कोरोना रखा है, तो कोई इस महामारी से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन पर ही अपने बच्चों के नाम रख दे रहा। अब कोरोना की वजह से मंदिरों से लोग दूर है। लेकिन एक खबर है कि मध्य प्रदेश के बैतूल में कोरोना से बचने के लिए एक प्राचीन मंदिर का नाम ही कोरोना महादेव मंदिर रख दिया गया।

यह पढ़ें...झम-झम होगी बारिश: 2 दिन तक मौसम रहेगा सुहावना, बढ़ेगी ठंडक

थानेदार ने बनवाया

यह मंदिर किसी आम आदमी ने नहीं, बल्कि एक रिटायर थानेदार ने बनवाया है। इस थानेदार ने रिटायर होने के बाद पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और इसका नाम रख दिया 'कोरोना महादेव मंदिर।' रिटायर थानेदार आरडी शर्मा ने इसके मंदिर केजीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और यहां नई मूर्ति स्थापित करवा दी। संगमरमर से बनी इस मूर्ति को स्थापित करने के बाद मंदिर को कोरोना महादेव मंदिर नाम दे दिया।

इस वजह से रखा कोरोना नाम

बैतूल से 35 किलोमीटर दूर चिचोली कस्बे के थाना परिसर में एक कोरोना महादेव मंदिर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। लॉकडाउन के चलते इस मंदिर में बहुत ज्यादा लोगों को पूजा पाठ की अनुमति नहीं है लेकिन एक-दो लोग जरूर यहां पूजा- पाठ के लिए पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि यहां विराजित महाकाल की वजह से इलाके में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है।

यह पढ़ें..UP में Corona जांच का आंकड़ा हुआ तीन लाख के पार, रोजाना हो रहे है 10 हजार टेस्ट

यह शिव मंदिर बहुत पुराना है जिसकी मूर्ति खंडित हो गई थी। ऐसे में यहां तैनात टीआई आरडी शर्मा ने इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और यहां नई मूर्ति स्थापित करवा दी। संगमरमर से बनी इस मूर्ति को स्थापित करने के बाद इस मंदिर को कोरोना महादेव मंदिर नाम दे दिया गया। 31 मई को रिटायर हुए थानेदार का मानना है कि शिव भगवान की वजह से ही चिचोली इलाका कोरोना से मुक्त है और पूरे जिले में कोई अनहोनी नहीं हुई है। इसलिए शिव मंदिर के रखरखाव का दायित्व हमारा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
suman

suman

Next Story