×

भारत में अगली जनगणना होगी 2021 में : केंद्र सरकार

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया।

SK Gautam
Published on: 29 March 2019 5:06 AM GMT
भारत में अगली जनगणना होगी 2021 में : केंद्र सरकार
X

नयी दिल्ली: भारत में अगली जनगणना 2021 में की जाएगी और उस साल की एक मार्च की तारीख उसकी आधार तिथि होगी। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह आज पश्चिम बंगाल और बिहार में करेंगे रैली

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया।

इसमें कहा गया, “केंद्र सरकार ऐततद्वारा घोषित करती है कि भारत की जनसंख्या की गणना वर्ष 2021 के दौरान की जाएगी। जम्मू कश्मीर राज्य और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिमपात प्रभावित इलाकों को छोड़कर जनगणना की आधार तारीख एक मार्च 2021 रात 12 बजे होगी।”

ये भी देखें :राजस्थान के सीएम गहलोत के पुत्र को जोधपुर से टिकट दी,जसवंत सिंह के बेटे को बाड़मेर से उतारा

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों के लिये आधार तारीख अक्टूबर 2020 की पहली तारीख होगी।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story