×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केवल छात्रसंघ का चुनाव लड़ना भर ही विद्यार्थी परिषद ABVP का ध्येय नही...

Aditya Mishra
Published on: 14 April 2023 2:26 AM IST
केवल छात्रसंघ का चुनाव लड़ना भर ही विद्यार्थी परिषद ABVP का ध्येय नही...
X
केवल छात्रसंघ का चुनाव लड़ना भर ही विद्यार्थी परिषद ABVP का ध्येय नही...

नई दिल्ली: (ABVP)आज कॉंस्टिटयूशन क्लब में हिन्दू संघर्ष समिति ने अपने छात्र नेताओं की सभा कर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव मे समान वैचारिक और राष्ट्रवादी मूल्यों के चलते ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया।

पढ़ें...

आगरा में शुरू हुआ अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन, प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री पहुंचे

विद्यार्थी परिषद का पूर्वोत्तर भारत के साथ विशेष जुड़ाव:

इस अवसर पर छात्र नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुये हिन्दू संघर्ष समिति के पूर्वोत्तर भारत के अध्यक्ष एवं त्रिपुरा के विधायक डा० अतुलदेव बर्मन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का पूर्वोत्तर भारत के साथ विशेष जुड़ाव और सक्रियता रही है

यह संसार का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथ साथ ज्ञान- शील - एकता से संचालित होकर राष्ट्रीय एकात्मकता के सूत्र पकड़कर देशभर के कैंपसो में राष्ट्रवाद की अलख जगाता है ,

केवल छात्रसंघ का चुनाव लड़ना भर ही विद्यार्थी परिषद ABVP का ध्येय नही है बल्कि राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण उसका वास्तविक उद्देश्य है।

दिल्ली विश्वविद्यालय मे पढ़ने वाले हिन्दू संघर्ष समिति के पूर्वोत्तर के छात्र नेता पूरे दल बल के साथ इस चुनाव मे विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करवायेंगे।

विद्यार्थी परिषद का ख़ुशी-ख़ुशी समर्थन:

इस अवसर पर कार्यक्रम का संयोजन कर रहे हिन्दू संघर्ष समिति के महामंत्री आनंद चौहान ने कहा JNU मे जब टुकड़े टुकड़े गैंग भारत माता के ख़िलाफ़ नारे लगा रहा था

तब केवल विद्यार्थी परिषद ही थी जो उसका डटकर प्रभावी विरोध कर रही थी, अत: हम स्वाभाविक और सहज रूप से विद्यार्थी परिषद का ख़ुशी ख़ुशी समर्थन करते है।

इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा सुश्री दीक्षा कौशिक सभी छात्र नेताओं को संबोधित करते हुये कहा कि हम परिषद की छात्र हितकारी तथा राष्ट्रवादी नीतियों से बहुत प्रभावित है और पूरे मन से चाहते है कि विद्यार्थी परिषद का जीत का रथ आगे बढ़ता रहे ,

विशेष कर विद्यार्थी परिषद दवारा छात्राओं और महिला प्राध्यापकों का विशेष सम्मान किया जाता है

और हर स्तर पर उचित भागीदारी भी प्रदान की जाती है , अत : यह छात्राओं द्वारा चुनने योग्य एकमात्र संगठन है।

पढ़ें...

27 मई से गोवा में अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आगाज

हंसराज हंस के साथ शेरों शायरी का चला दौर:

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र दीवान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री हंसराज हंस रहे , उन्होंने शेरों शायरी तथा गीत गाकर छात्र नेताओं का मनोरंजन किया तथा कहा छात्र राजनीति मे सबको वोट देना चाहिये, ये ही लोकतांत्रिक मूल्यों को सिखाने की प्राथमिक पाठशाला है,

आप सब हमारे भविष्य के नेता है आपका राष्ट्रवाद का दामन थाम कर ABVP को मज़बूत करें।

इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों ( अक्षित दहिया , योगित राठी , प्रदीप तंवर और शिवॉंगी खरवाल) ने हिन्दू संघर्ष समिति को हृदय से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी तथा पूर्व संगठन मंत्री राकेश शर्मा तथा स्वदेशी जागरण मंच के विकास चौधरी तथा भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय के चेयरमैन अनुज शर्मा उपस्थित रहे।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story