TRENDING TAGS :
कोरोना पीड़ित उपनिषद ने बताई आपबीती, औरों को भी लेना चाहिए सबक.....
जबलपुर के एक युवक ने सैकड़ों को कोरोना के खतरे में डालने वालीं गायिका कोरोना कपूर जैसे लोगों को आईना दिखाया है। विदेश से लौटे इस युवक की समझदारी से न सिर्फ कई लोग कोरोना संक्रमित होने से बचे, बल्कि वह खुद इस बीमारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है। कोरोना से लड़ रहे इस युवक ने वीडियो मेसेज जारी कर अपनी आपबीती बताई है।
भोपाल जबलपुर के एक युवक ने सैकड़ों को कोरोना के खतरे में डालने वालीं गायिका कोरोना कपूर जैसे लोगों को आईना दिखाया है। विदेश से लौटे इस युवक की समझदारी से न सिर्फ कई लोग कोरोना संक्रमित होने से बचे, बल्कि वह खुद इस बीमारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है। कोरोना से लड़ रहे इस युवक ने वीडियो मेसेज जारी कर अपनी आपबीती बताई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले इस युवक ने बताया कि इस बीमारी के दौरान आखिर होता क्या है और इससे कैसे लड़ा और समझदारी से दूसरों को बचाया सा सकता है।
यह पढ़ें....शहीद जवानों का बदला लेने की तैयारी में सुरक्षाबल, नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती उपनिषद शर्मा ने एक वीडियो मेसेज जारी किया है। इसमें वह बताते हैं कि वह 16 जनवरी को भारत लौटे थे और उन्होंने इसके बाद तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर दिया। कुछ दिन बाद उन्हें बुखार आया और इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को कॉल किया।
उपनिषद बताते हैं, 'मैं भारत 16 तारीख को लौटा। उसके बाद जबलपुर गया और खुद को 3 दिन आइसोलेट किया। जो सरकार के निर्देश भी हैं। उसके बाद मुझे जैसे ही बुखार आया, मैंने तुरंत डॉक्टरों को खबर की। उन्होने घर आकर मुझे देखा। वे मुझे अस्पताल ले गए, जहां मेरी जांच हुई।' उपनिषद बताते हैं कि 20 मार्च को वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तब से उनका जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गायिका कनिका कपूर भी विदेश से लौटी थीं, लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेट न करके पार्टियां की थीं और इसके बाद अब कई लोग कोरोना के संक्रमण के खतरे में पड़ चुके हैं।
यह पढ़ें....रसोई गैस सिलेंडर के लिए IOC ने उठाया बड़ा कदम, नहीं होगी कोई किल्लत
अस्पताल के अंदर का हाल बताते हुए उपनिषद बताते हैं कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। वह कहते हैं, 'इस बीमारी से ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। बस आपको बुखार रहेगी औऱ सर्दी खांसी रहेगी। दवाई लेने पर आप ठीक हो जाएंगे।' अस्पताल से उपनिषद ने लोगों को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप विदेश से आ रहे हैं या आए हैं, तो परिवार वालों से दूरी बनाए रखें। अपने हाथ बार-हार धोते रहें। मुंह को ढककर रखें और अच्छा खाना खाएं। और ज्यादा सर्दी खांसी होने की स्थिति में कतई बाहर न जाएं।'