×

दिवाली के अरबपति: इन 10 लोगों का खर्चा करोड़ों का, जान के हिल जाएंगे आप

भारत के 10 ऐसे अमीर आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास है सबसे ज्यादा पैसा । क्या आप जानते है कि ये 10 अमीर आदमी दिवाली के दिन कितने रुपए खर्च कर देते हैं?

Monika
Published on: 11 Nov 2020 8:12 PM IST
दिवाली के अरबपति: इन 10 लोगों का खर्चा करोड़ों का, जान के हिल जाएंगे आप
X
दिवाली के अरबपति

आज हम आप को भारत के 10 ऐसे अमीर आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास है सबसे ज्यादा पैसा । क्या आप जानते है कि ये 10 अमीर आदमी दिवाली के दिन कितने रुपए खर्च कर देते हैं? अपने खुद के मेहनत से वो आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इनकी कुल कमाई कितनी है वो भी आज हम आपको बताने वाले है। इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर है..

गौतम अडानी

गौतम अडानी

गौतम अडानी भारत के जाने माने बिजनेसमैन हैं। अडानी ग्रुप्स के संस्थापक,चेयरमैन हैं। फाब्स के मुताबिक इनकी कुला संपत्ति 8.5 ख़रब रुपए है। गौतम अडानी दिवाली के दिन अपने कंपनी और स्टाफ में कुल 20 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते हैं।

कुमार बिरला

कुमार बिरला

आदित्य बिरला ग्रुप जनि पहचानी कंपनी है। कुमार बिरला जिसके चेयरमैन हैं। यह एक बिजनसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं। नंबर 9 की लिस्ट में शामिल कुमार बिरला की कुल संपत्ति 9 ख़रब रुपए है। ये दिवाली के दिन करीब 25 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते हैं।

Dilip Shanghvi

दिलीप सांघवी

दिलीप सांघवी देश के 8 वें सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं। इनका जन्म गुजरात में हुआ। इनके कंपनी का नाम सन फर्मसन्तिकल लिमिटेड हैं, जिसके ये संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इनकी कुल संपत्ति 9 खरब रुपए हैं । दिवाली के दिन ये अपने एम्प्लाइज पर करीब 26 कोरोड़ रुपए खर्च कर देते हैं। इनको लिस्ट में 7 वें नंबर पर रहा गया है।

आदि गोदरेज

आदि गोदरेज (गोदरेज फैमिली)

गोदरेज फैमिली की जानी मानी कंपनी है। जिसके मालिक और अध्यक्ष आदि गोदरेज हैं। इनकी कंपनी काफी पुरानी है. फाब्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 9 खरब रुपए है। आदि गोदरेज दिवाली के दिन 28 करोड़ रुपए खर्च कर देते हैं। इनको लिस्ट में 7 वें नंबर पर रखा गया है।

शिव नादर

शिव नादर

तमिल नाडू के जन्मे शिव नादर HCL कंपनी के चेयरमैन हैं। इनकी कुल सम्पति 10 खरब रुपए है। दिवाली के दिन शिव नादर 30 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते है।

पालोनजी मिस्त्री

पालोनजी मिस्त्री

आइलैंड की नागरिकता प्राप्त भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी Shapoorji Groups को नियंत्रित करते है। इनकी कुल संपत्ति 11 खरब रुपए है। दिवाली के दिन ये 32 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते है। इन्हें लिस्ट में नंबर 5 पर रखा गया है।

हिंदुजा फैमिली

हिंदुजा फैमिली

हिंदुजा फैमिली को लिस्ट में नंबर 4 पर रखा गया है। हिंदुजा ग्रुप्स कुछ साल पहले तक टॉप 10 में भी नहीं आते थे लेकिन इस साल 4 नंबर पर है। इस समय हिंदुजा फैमिली की कुल कीमत है 13 खरब रुपए। वही ये दिवाली के मौके पर 35 करोड़ तक खर्च कर देते है।

लक्ष्मी निवास मित्तल

लक्ष्मी निवास मित्तल

लक्ष्मी निवास मित्तल अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी Arcelore Mittal के चेयरमैन हैं। इनकी कुल संपत्ति 14 खरब रुपए है। दिवाली के दिन ये अपने एम्प्लाइज पर 38 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते हैं।

आदि गोदरेज

अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी IT कंपनी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन हैं। इनकी कुला संपत्ति 15 खरब रुपए है। दिवाली पर ये 54 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते है।

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

अमीर आदमी के लिस्ट में नंबर एक पर हैं मुकेश अंबानी। Reliance Industries के मालिक की कुल संपत्ति 33 खरब है। मुकेश अंबानी अपने एम्प्लाइज और वर्कर्स पर लगभग 80 करोड़ तक खर्च कर देते है।

ये भी देखें: योगी से नहीं डरते: यहां खुलेआम बेच रहे पटाखे, दुकानदार को नहीं खौफ



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story