×

जारी हुआ ये नंबर: सीएम ने किया ऐलान, याद कर लें सभी

लॉकडाउन के इन हालातों में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ई-पास जारी करने का ऐलान किया। दिल्ली सीएम ने कहा कि हम आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के लिए पास जारी करेंगे।

Vidushi Mishra
Published on: 25 March 2020 3:26 PM IST
जारी हुआ ये नंबर: सीएम ने किया ऐलान, याद कर लें सभी
X
जारी हुआ ये नंबर: सीएम ने किया ऐलान, याद कर लें सभी

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है। पीएम मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद से दिल्ली में कई लोग परेशान दिखे। दिल्ली के लोगों की परेशानी को दूर करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का नंबर जारी किया है। जारी किए गया नंबर है- 011-23469536। इस नम्बर पर आप पुलिस से आ रही दिक्कत या शिकायत के बारे में बता सकते हैं।

ये भी पढ़े... कोरोना के खौफ से सूने पड़े हैं मंदिर, देश के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ई-पास जारी करने का ऐलान

लॉकडाउन के इन हालातों में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ई-पास जारी करने का ऐलान किया। दिल्ली सीएम ने कहा कि हम आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के लिए पास जारी करेंगे। उन लोगों को ई-पास दिए जाएंगे, जिन्हें आवश्यक सेवाओं के लिए अपनी दुकानें और कारखाने खोलने की जरूरत है।

घबराएं नहीं, कोई कमी नहीं होगी

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। कल पीएम मोदी के भाषण के बाद लोगों ने आवश्यक सेवाओं के लिए दुकानों पर लाइन लगाना शुरू कर दिया। मैं फिर से लोगों से अपील करता हूं कि वे घबराकर खरीदारी न करें, मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आवश्यक सेवाओं में कोई कमी नहीं होगी।

ये भी पढ़े... आ रहे चाचा शिवपाल, अखिलेश यादव ने उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली में ये है हालात

पूरे भारत देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर अब 582 हो गई है। जिसमें 41 विदेशी नागिरक शामिल हैं। इसके साथ ही अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इसी बीच खुशी की बात ये है कि 46 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 29 है, जिसमें 5 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ये भी पढ़े... कोरोना की दहशत के बीच आज अपने क्षेत्र की जनता से मुखतिब होंगे पीएम मोदी

विश्व में कोरोना के आंकड़े

इस भयावह कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है, जिससे इस जानलेवा वायरस के प्रसार को रोका जा सके। बता दें कि विश्व में कोराना से अभी तक 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story