TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RSS नेता के 3 आतंकी कातिल, आखिरकार हो गए गिरफ्तार

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले साल नवंबर से इस साल सितंबर तक चार वारदातों में शामिल तीन आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन के रूप में की गयी है और ये तीनों किश्तवाड़ के रहने वाले हैं।

SK Gautam
Published on: 31 May 2023 7:48 PM IST
RSS नेता के 3 आतंकी कातिल, आखिरकार हो गए गिरफ्तार
X

जम्मू: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा धारा-370 के हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के बाद किश्तवाड़ में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो नेताओं की हत्या और आतंकवादी वारदात में शामिल हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन के रूप में की गयी पहचान

ये भी देखें : सावधान Paytm वालों! खाली हो रहे सबके Account, ऐसे बचें

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले साल नवंबर से इस साल सितंबर तक चार वारदातों में शामिल तीन आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और आजाद हुसैन के रूप में की गयी है और ये तीनों किश्तवाड़ के रहने वाले हैं।

ये भी देखें : हाउडी मोदी: जानिए क्यों पहले दुखी थी कांग्रेस, अब मना रही खुशी

अधिकारी ने बताया कि 2017-18 में चिनाब घाटी में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के मामले में वांछित संगठन के अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में किश्तवाड़ में चार आतंकी घटनाएं हुई थी। इस घटना के बाद से ही सीआरपीएफ, आर्मी, एनआईए की मदद से इन केसों की सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था।

RSS नेता की गोली मारकर की कर दी थी हत्या

बता दें कि इसी साल अप्रैल में जम्मू के किश्तवाड़ में आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, हथियारबंद हमलावरों ने जिला अस्पताल के बाहर उन्हें गोली मारी थी।

इस घटना में उनसे सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चंद्रकांत शर्मा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story