×

भगौड़े दाऊद पर बड़ी कार्यवाही, हाथ से फिसली डॉन की तीन संपत्तियां

डॉन दाऊद की जो संपत्तियां नीलाम की गई है, वे रत्नागिरी के खेद के पास लोते गांव में हैं, जिनमें 30 गुंठा जमीन शामिल है। नीलामी में इस जमीन की कीमत 28.6 लाख रुपये लगाई गई थी, जबकि 50 गुंठा जमीन की कीमत की बोली 47.6 लाख रुपये लगाई गई। इसके अलावा दाऊद के परिवार से जुड़े एक मकान कीमत कम 32.8 लाख रुपये तक आंकी गई।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 7:26 PM IST
भगौड़े दाऊद पर बड़ी कार्यवाही, हाथ से फिसली डॉन की तीन संपत्तियां
X
भगौड़े दाऊद पर बड़ी कार्यवाही, हाथ से फिसली डॉन की तीन संपत्तियां

मुंबई: दुनिया का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दाऊद के परिवार की दो प्लॉट और एक मकान को 1 करोड़ 10 लाख रुपये में नीलामी कर दिया गया है। नीलामी की यह प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। ये नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (सफेमा) एक्ट के तहत की गई। इस प्लॉट की नीलामी के लिए मात्र दो लोग सामने आए।

मोस्ट वांटेड डॉन के परिवार की संपत्तियों की नीलामी

भगौड़े मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार की तीन संपत्ति को मंगलवार को नीलाम कर दिया गया। बताया जा रहा कि नीलाम हुई संपत्ति को रवि काटे ने अपने नाम कर लिया है। नीलाम की गई संपत्तियों में से एक संपति दाऊद की बहन हसीना पारकर के नाम पर था।

ये भी पढ़ेंः वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी: एम्स की डॉक्टर ने कही ये बात, ट्रायल में हुई थीं शामिल

तीनों संपत्तियों पर लगी थी लाखों की बोली

डॉन दाऊद की जो संपत्तियां नीलाम की गई है, वे रत्नागिरी के खेद के पास लोते गांव में हैं, जिनमें 30 गुंठा जमीन शामिल है। नीलामी में इस जमीन की कीमत 28.6 लाख रुपये लगाई गई थी, जबकि 50 गुंठा जमीन की कीमत की बोली 47.6 लाख रुपये लगाई गई। इसके अलावा दाऊद के परिवार से जुड़े एक मकान कीमत कम 32.8 लाख रुपये तक आंकी गई।

don Dawood Ibrahim

कुल 1.9 लाख रूपए पर रिजर्व हुई तीनों संपत्तियां

बता दें कि दाऊद के परिवार से जुड़ें दोनों प्लाटों को नीलामी करने के लिए 10 नवंबर को लिस्ट में डाल दिया गया था। चूंकि कुछ तकनीकी कारण से सफेमा प्राधिकरण की ओर से इशारा किए जाने के बाद इनकी नीलामी रोक दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, दाऊद के परिवार से जुड़ी तीनों संपत्तियों की नीलामी की बोली कुल 1.9 लाख पर रिजर्व की गई है, जिसमें रवि काटे ने 27.5 लाख रुपये जमा किए हैं।

ये भी पढ़ेंः HIV का दानव: नई पीढ़ी ने किया कमजोर, इनको बनाया अपना हथियार

राजस्व विभाग ने जुटाए थे करीब 22.8 लाख रुपये

आपको बताते चलें कि दाऊद की मां अमीना बी और हसीना पारकर के नाम से जुड़ी संपत्तियों को दिल्ली के दो वकीलों ने 10 नवंबर को अपने नाम कर लिया था। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इन संपत्तियों की नीलामी के लिए करीब 22.8 लाख रुपये जुटाए थे। वहीं दाऊद का पैतृक घर मुंबाके गांव में स्थित है, जिसे 11 लाख रुपये में बेचा गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story