TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ठगों ने चली ऐसी चाल, शख्स लेने गया था बकरा, आखिर में पहुंचा अस्पताल

मामला है गाजीपुर बकरा मंडी का। यहां पर दो भाइयों ने मिलकर कुर्बानी के लिए ₹60 हजार का बकरा खरीदा । जैसे ही वो दोनों भाई बकरा खरीद कर थोड़ी दूर आगे चले तो वहां तो शख्स आ गए और बकरे की तारीफ करने लगे।

Newstrack
Published on: 26 July 2020 3:39 PM IST
ठगों ने चली ऐसी चाल, शख्स लेने गया था बकरा, आखिर में पहुंचा अस्पताल
X

पूरी दुनिया में सभी ठगों का ठगी करने का तरीका अलग अलग होता है। और इन्हीं तरीकों से ठग आप सभी लोगों को बेवकूफ बना ले जाते हैं।

आज हम आपको ऐसे ही दो ठगों के बारे में बताते हैं जिनकी कहानी सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे।

दिग्गज क्रिकेटर ने मांगी माफी, सालों बाद साथी से कहा I am Sorry

गाजीपुर बकरा मंडी का मामला

मामला है गाजीपुर बकरा मंडी का। यहां पर दो भाइयों ने मिलकर कुर्बानी के लिए ₹60 हजार का बकरा खरीदा । जैसे ही वो दोनों भाई बकरा खरीद कर थोड़ी दूर आगे चले तो वहां तो शख्स आ गए और बकरे की तारीफ करने लगे। तारीफ करते करते वो उस बकरे के दांत भी देखने लगे । उनमें से एक ने बकरे के मुंह में चुपचाप एक गोली रख दी। इससे बकरा बेहोश हो गया। दोनों युवक बकरे को बीमार बताकर उसे कम कीमत पर बेचने के लिए उकसाने लगे ।

बकरे के मालिक को कुछ शक हुआ तो उसने बकरे का मुंह ध्यान से देखा। इसमें रखी गोली निकालकर उसने सूंघी तो वह भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। शाहिद के भाई ने शोर मचाया और गाजियाबाद निवासी बदमाश वसीम (33) को दबोच लिया। बेहोश शाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, बेहोश हुआ बकरा कुछ ही देर में ठीक होकर खड़ा हो गया।

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन हमें राष्ट्र हित में काम करने की प्रेरणा देता है

बेहोश शाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस अधिकारियों की माने तो इसमें रखी गोली निकालकर उसने सूंघी तो वह भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। शाहिद के भाई ने शोर मचाया और गाजियाबाद निवासी बदमाश वसीम (33) को दबोच लिया। बेहोश शाहिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, बेहोश हुआ बकरा कुछ ही देर में ठीक होकर खड़ा हो गया।

पूछताछ में उसने बताया कि वे महंगे बकरों को इसी तरह देखने के बहाने गोली खिलाकर बेहोश कर देते थे। बाद में बकरों का मालिक डर की वजह से इन्हें सस्ते में बेच देता था। थोड़ी देर में बकरा एकदम ठीक हो जाता था, इसके बाद जब वह उस बकरे को बेचता तो उसे अच्छे दम मिल जाते थे।

ISIS आतंकी साजिश: ऐसे भारत में फैला रहे आतंक, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story