×

टाइम्स पावर आईकॉन्स नार्थ 2019: विशाल मिश्र को मिला अवार्ड

कैवल्य कम्युनिकेशन के फाउंडर व सीईओ विशाल मिश्र ने कहा कि, ‘मैं मुझे इस अवार्ड के लिए नामित करने और मुझे चुनने के लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूं।

Manali Rastogi
Published on: 11 Jun 2023 9:26 AM IST (Updated on: 12 Jun 2023 10:22 AM IST)
टाइम्स पावर आईकॉन्स नार्थ 2019: विशाल मिश्र को मिला अवार्ड
X
टाइम्स पावर आईकॉन्स नार्थ 2019: विशाल मिश्र को मिला अवार्ड

मुंबई: टाइम्स पावर आइकॉन्स नार्थ 2019 के आयोजन में कैवल्य कम्युनिकेशन के फाउंडर व सीईओ विशाल मिश्र को पब्लिक रिलेशन और कम्युनिकेशन क्षेत्र में चुना गया। टाइम्स समूह द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में बॉलीवुड अदाकारा नुसरत भरूचा ने विशाल मिश्र को टाइम्स पावर आइकॉन नार्थ 2019 की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया।

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में सुबह से हो रही तेज बारिश, देखें तस्वीरें

आयोजन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी मौजूद थे। टाइम्स पावर आईकॉन्स नॉर्थ 2019 में विभिन्न क्षेत्रों एजुकेशन, वेलनेस, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया गया।

यह भी पढ़ें: बीकानेर जमीन सौदा: रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर अगली सुनवाई 5 नवंबर को

कैवल्य कम्युनिकेशन के फाउंडर व सीईओ विशाल मिश्र ने कहा कि, ‘मैं मुझे इस अवार्ड के लिए नामित करने और मुझे चुनने के लिए आयोजकों को धन्यवाद देता हूं। अवार्ड हमेशा खुशी देते हैं। साथ ही मेरा मानना है कि यह आपको और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आपको अपने काम के प्रति और जिम्मेदार बनाता है।’

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story