TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Toll-Tax Hike: सड़कों पर आना जाना हो जाएगा महंगा, 1 अप्रैल से बढ़े रहे टोल टैक्स; देखें यहां लिस्ट

Toll-Tax Hike: टोल शुल्क वृद्धि एनएच शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के प्रावधानों के तहत थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित है। कार के लिए टोल दरों में 5 रुपये से 10 रुपये प्रति ट्रिप की बढ़ोतरी की गई,जबकि भारी वाहनों पर 40 रुपये प्रति ट्रिप बढ़ा गया है।

Viren Singh
Published on: 30 March 2023 7:08 PM IST (Updated on: 1 April 2023 12:53 PM IST)
Toll-Tax Hike: सड़कों पर आना जाना हो जाएगा महंगा, 1 अप्रैल से बढ़े रहे टोल टैक्स; देखें यहां लिस्ट
X
Toll-Tax Hike (सोशल मीडिया)

Toll-Tax Hike: बढ़ी महंगाई के बीच अब लोगों का सड़कों पर चलना भी महंगा होता जा रहा है,जो कि सीमित आय वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है। आज से दिन बाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलना महंगा हो जाएगा। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) परसो यानी 1 अप्रैल, 2023 से अपने टोल टैक्स में वर्तमान मूल्य में 14 फीसदी की वृद्धि कर दी है, जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में दिखेगा। वहीं, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भी टोल अप्रैल की शुरूआत से महंगा हो होने जा रहा है। यूपीड़ा से बुधवार को टोल ट्रैक्स की नई दरों की मंजूरी मिल गई है। तो आईये जानते हैं, 1 अप्रैल से कहां कहां टोल टैक्स महंगा होने जा रहा है।

कार में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी तो भारी वाहन में बढ़े 40

रुपए

टोल शुल्क वृद्धि एनएच शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के प्रावधानों के तहत थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार के लिए टोल दरों में 5 रुपये से 10 रुपये प्रति ट्रिप की बढ़ोतरी की गई,जबकि भारी वाहनों पर 40 रुपये प्रति ट्रिप बढ़ा गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स दर में मौजूदा दर से .01 प्रतिशत से लेकर 2.9 प्रतिशत बढ़ा दी गई हैं।

जिलों को राजधानी से जोड़ने वाले छह टोल बूथों की नई दरें

यूपी की राजधानी को विभिन्न अन्य जिलों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल छह तत्काल टोल बूथ हैं। एनएचएआई के मुताबिक, उन्नाव को लखनऊ से जोड़ने वाले एनएच-25 पर नवाबगंज टोल प्लाजा पर अब कार के लिए मासिक पास के लिए 3,075 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) के लिए मासिक पास के लिए 4,965 रुपये और बस के लिए 10,405 रुपये देने होंगे। बाराबंकी से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-28 पर अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,770 रुपये, एलसीवी के लिए 6,090 रुपये और बस के लिए 12,765 रुपये मासिक शुल्क लिया जाएगा।

रौनाही और दखिना शेखपुर टोल प्लाजा

कारों में यात्रियों को अयोध्या से लखनऊ को जोड़ने वाले NH-28 पर रौनाही टोल प्लाजा को पार करने के लिए मासिक पास के लिए 3,965 रुपये का भुगतान करना होगा। LCV को 6,405 रुपये और बस को 13,425 रुपये देने होंगे। इसी तरह, लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले एनएच 24बी पर दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,710 रुपये, एलसीवी के लिए 5,990 रुपये और बस के लिए 12,550 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

बारा टोल प्लाजा

इसके अलावा बाराबंकी से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-56 पर बारा टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,375 रुपये, एलसीवी के लिए 5,450 रुपये और बस यात्रा के लिए 11,425 रुपये मासिक शुल्क लिया जाएगा। जबकि सुल्तानपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-731 पर असरोग टोल प्लाजा कार के लिए 3,550 रुपये, एलसीवी के लिए 5,735 रुपये और बस के लिए 12,020 रुपये चार्ज होगा, यह जारी बढ़ोतरी से 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगी।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का भी बढ़ा टोल

देश के अन्य राज्यों के राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल टैक्स की बात करें तो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे भी महंगा होने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स 18 फीसदी बढ़ा दिया गया है,जो कि 1 अप्रैल से लागू होगा। हालांकि अब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 2023 तक कोई टोल टैक्स में इजाफा नहीं किया जाएगा।

दिल्ली-कोलकाता हाईवे टोल भी महंगा

दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर भदोही जिले में मौजूद लाला नगर टोल प्लाजा के टोल टैक्स में 5-15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह भी 1 अप्रैल से लागू होने जा रही है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story