×

हो गई आपकी ट्रेन लेट! कोहरे की धुंध में हो रहा ऐसा, जल्दी चेक करे कहीं...

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त ठंड और कोहरा पड़ रहा है। जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी (visibility) कम हो गई है।

Roshni Khan
Published on: 30 Dec 2019 12:50 PM IST
हो गई आपकी ट्रेन लेट! कोहरे की धुंध में हो रहा ऐसा, जल्दी चेक करे कहीं...
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त ठंड और कोहरा पड़ रहा है। जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी (visibility) कम हो गई है। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। घने कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। लो विजिबलिटी की वजह से 50 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अगर आप भी आज सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जान लें।

ये भी पढ़ें:Bigg Boss में घमासान: सिद्धार्थ और रश्मि में हुआ बड़ा बवाल, जाने क्या हुआ…

कोहरे की वजह से ट्रेन लेट

कोहरे के कारण सोमवार को 12280 ताज एक्सप्रेस, 09005 मुंबई नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 01710 अटारी जबलपुर स्पेशल, 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12150 चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12029 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं।

इसके अलावा 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15707- कटियार-अमृतसर एक्सप्रेस, 12801- पुरी से नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 123970- गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, 12275- इलाहाबाद नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 12002- नई दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस, 12450- गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 110616- कुशीनगर एक्सप्रेस, 12138- पंजाब मेल, 12002- दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस, 11078- झेलम एक्सप्रेस शामिल हैं।

100 से ज्यादा ट्रेनें कोहरे की वजह से रद्द कर दी गई है। रेलवे ने जनशताब्दी, शताब्दी समेत कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस आप यहां जारी की गई लिस्ट में देख सकते हैं। रेलवे की नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:आतंकियों पर हवाई हमला: 25 के उड़े ​चीथड़े, दनादन दागे गए राॅकेट

टिकट का पैसा मिलेगा वापस

जितनी भी ट्रेनें रद्द की गई है उसकी जानकारी रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी यात्रियों को दी जा रही है। भारतीय रेल के नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी आप ट्रेनों की स्थिति जाने सकते हैं। जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसिल हो गई है वो टिकट रद्द कराकर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story