TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति, अमित शाह और राहुल समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति ने पर्रिकर को याद करते हुए लिखा, 'मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में वह अखंडता और समर्पण के प्रतीक थे। गोवा और देश के लोगों के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।'

Dharmendra kumar
Published on: 17 March 2019 10:33 PM IST
मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति, अमित शाह और राहुल समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
X
मनोहर पर्रिकर बोले- GST से घटेंगी कीमतें, शुरुआती दौर में पैदा हो सकता है भ्रम

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम नेताओं और हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आधुनिक गोवा का निर्माता बताया है। ट्विटर पर मनोहर पर्रिकर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने लिखा, 'मनोहर पर्रिकर अद्वितीय नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक रहे पर्रिकर का हर कोई प्रशंसक था। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं।'

राष्ट्रपति ने पर्रिकर को याद करते हुए लिखा, 'मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में वह अखंडता और समर्पण के प्रतीक थे। गोवा और देश के लोगों के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।'

यह भी पढ़ें.....CM मनोहर पर्रिकर के निधन से देश में शोक की लहर, सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित

बीजेपी चीफ अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'मनोहर पर्रिकर जी का निधन बेहद दुखद है। देश ने उनके निधन से एक सच्चा देशभक्त खोया है, जिन्होंने देश और विचारधारा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। लोगों और अपने काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा।'



शाह ने ट्वीट किया, 'पूरी बीजेपी पर्रिकर जी के परिवार के साथ है। करोड़ों बीजेपी वर्कर और गोवा के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस गहरे दुख को सहन करने के लिए ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। ओम शांति ओम।'



यह भी पढ़ें.....जानिए मि. क्लीन मनोहर पार्रीकर के बारे में, जिसने IIT कर चुना राजनीति को

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्रिकर के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'गोवा के सीएम के निधन से बेहद दुखी हूं। वह बीते एक साल से बीमारी से पूरी जीवटता के साथ संघर्ष कर रहे थे। पार्टी लाइन से ऊपर वह सम्मानित नेता थे और गोवा के सबसे चहेते बेटे थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'



दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।



यह भी पढ़ें.....PM मोदी ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक, बताया- अद्वितीय नेता

बसपा प्रमुख मायावती ने पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। मायावती ने लिखा कि गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री श्री मनोहर परिकर के निधन की खबर अति-दुखःद है। वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। श्री परिकर बहुत लम्बे समय से राजनीति में सक्रिय रहे तथा चार बार गोवा के मुख्यमंत्री बने। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्रिकर निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी का जाना दुखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति दे।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story