×

Twitter से कमाई: कंपनी लॉन्च करेगी ये धांसू फीचर, देखें क्या है खासियत

जानकारी के मुताबिक, ट्विटर (Twitter) जल्द ही Super Follows फीचर लॉन्च करेगा। इस फीचर के जरिए यूजर बोनस ट्वीट, कम्युनिटी ग्रुप (Community group) में एंट्री और न्यूज लेटर (News letter) की सदस्यता पाकर मोटा रकम कमा सकेगें।

Chitra Singh
Published on: 26 Feb 2021 12:30 PM IST
Twitter से कमाई: कंपनी लॉन्च करेगी ये धांसू फीचर, देखें क्या है खासियत
X
Twitter से कमाई: कंपनी लॉन्च करेगी ये धांसू फीचर, देखें क्या है खासियत

नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स के लिए Super Follows फीचर लॉन्च करने जा रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मोटी रकम कमा सकते है।

Super Follows फीचर

जानकारी के मुताबिक, ट्विटर (Twitter) जल्द ही Super Follows फीचर लॉन्च करेगा। इस फीचर के जरिए यूजर बोनस ट्वीट, कम्युनिटी ग्रुप (Community group) में एंट्री और न्यूज लेटर (News letter) की सदस्यता पाकर मोटा रकम कमा सकेगें।

ये भी पढ़ें... बच्चा पैदा करना पड़ा भारी: देना पड़ा 1 करोड़ का फाइन, जानें क्या है मामला

सेल्फ मॉनिटाइज

बता दें कि ऐसे कई ऐप्स है जो अपने यूजर्स को सेल्फ मॉनिटाइज करने का बेहतरीन ऑप्शन देते हैं। इन ऐप्स में यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook), गिटहब (GitHub) जैसे कई ऐप्स शामिल है। इसी कड़ी में अब ट्विटर (Twitter) भी शामिल हो गया है। जी हां, इन्हीं तरीकों को अपनाते हुए अब ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स को मॉनिटाइज करेगा।

Twitter

ट्विटर की भी होगी हिस्सेदारी

वहीं यह भी खबर आ रही है कि Super Follows फीचर के जरिए यूजर्स जितना कमाएंगा, उसमें से ट्विटर की भी हिस्सेदारी होगी। यह हिस्सेदारी कितनी फीसदी होगी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हांलाकि ट्विटर (Twitter) ने अभी तक इस कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि ट्विटर (Twitter) ने 2023 तक अपनी कमाई को दुगुना करने के लिए Super Follows फीचर को लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें... भारत-पाकिस्तान को करीब ला रहा ये शख्स, दोनो देशों के तनाव होंगे कम

क्या है Super Follows फीचर

जानकारी के मुताबिक, Super Follows फीचर एक तरह का पैसा कमाने का माध्यम है। उन यूजर्स के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद होगा, जिनके फॉलोवर्स अधिक है। जी हां, ऐसे यूजर्स जिनके फॉलोअर्स ज्यादा है, वे अपने फॉलोअर्स को अन्य कंटेंट दिखाने के लिए पैसा चार्ज कर सकते है। इसके लिए यूजर्स को न्यूजलेटर जैसे अन्य सब्सक्रिप्शन के लिए 4.99 डॉलर यानी 364 रुपए चार्ज देना होगा, जिससे कंटेंट पब्लिशर्स अपने फॉलोअर्स से आसानी से पैसा कमा सकें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story