TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुड फ्राइडे पर छुट्टी रद्द कर इसाईयों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया इन प्रदेशों ने

दादरा-नागर हवेली और दमन एवं दीव में बिना किसी पूर्व सूचना के 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द किए जाने से ईसाई समुदाय नाराज है। हार्मोनी फाउंडेशन के प्रमुख अब्राहम मैथई ने कहा, यह बिल्कुक अनुचित और अस्वीकार्य है, इसने इसाईयों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

Rishi
Published on: 13 March 2019 3:56 PM IST
गुड फ्राइडे पर छुट्टी रद्द कर इसाईयों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया इन प्रदेशों ने
X

नई दिल्ली : दादरा-नागर हवेली और दमन एवं दीव में बिना किसी पूर्व सूचना के 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द किए जाने से ईसाई समुदाय नाराज है। हार्मोनी फाउंडेशन के प्रमुख अब्राहम मैथई ने कहा, यह बिल्कुक अनुचित और अस्वीकार्य है, इसने इसाईयों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

ये भी देखें : SBI कस्टमर्स से हो रही व्हाट्सएप ठगी, सावधानी ही बचाव है

उन्होंने कहा कि क्रिसमस के बाद ईसाई समुदाय के लिए गुड फ्राइडे को सार्वभौमिक रूप से सबसे पवित्र दिन के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार ने इसे राजपत्रित राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया हुआ है। समुदाय के निस्वार्थ प्रयासों की सराहना के बजाए यह अनुचित और अन्यायपूर्ण कदम थोपा गया है।

ये भी देखें : LOK SABHA ELECTIONS 2019: जानिए त्रिपुरा के बारे में सबकुछ सिर्फ यहां…

मैथई ने केंद्र व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से संबंधित अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसलों को बदलने का आह्वान किया और कहा कि समुदाय ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है।

आपको बता दें, नवंबर 2018 में जिला प्रशासन अधिसूचना में बदलाव किया गया था। अधिसूचना में गुड फ्राइडे को राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश को रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे में डाल दिया गया था।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story