TRENDING TAGS :
आडवाणी के घर पहुंची उमा भारती, कहा-माथा टेकने आई हूं
इस मौके पर उन्होंने विहिप के दिग्गज नेता (स्वर्गीय) अशोक सिंघल और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का खास तौर पर जिक्र किया। उमा ने फैसले को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत।
नई दिल्ली: बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने रामजन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'दिव्य फैसला' बताया है। फैसले को लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया 'दिव्य फैसला'
मैं हिमालय उत्तराखंड गंगा किनारे से आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने आई थी, जो नहीं हो सकी।
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अशोक सिंघल जी का स्मरण करके एवं आडवाणी जी से मुलाक़ात करके, उनका अभिनंदन करके वापस हिमालय जा रही हूँ। आप लोगों से संवाद होता रहेगा
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
5. आज-अभी कुछ मिनटों में जब मैं उनके सामने खड़ी होंगी, तो मुझे लगेगा ही नहीं कि हिमालय पीछे छूट गया है, क्योंकि वो हिमालय जैसे ही हैं - महान और शीतल। ईश्वर उन्हें शतायु करे एवं स्वस्थ रखे।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
4. आज हमारी पार्टी सत्ता की शीर्ष पर है, दुनिया में मोदी जी की जय-जयकार है, भारत परम वैभव तथा परम शक्तिशाली राष्ट्र होने की ओर है, इसकी नींव में जो रत्न थे, उनमें से एक जगमगाता हुआ रत्न है माननीय आडवाणी जी।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी का खास तौर पर जिक्र किया
इस मौके पर उन्होंने विहिप के दिग्गज नेता (स्वर्गीय) अशोक सिंघल और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का खास तौर पर जिक्र किया। उमा ने फैसले को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 9, 2019
गौरतलब है कि अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को दी जाए। मुसलमानों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह मिलेगी. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसले में कहा, 2.77 एकड़ ज़मीन हिन्दुओं के पास रहेगी। राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाएगी।
ये भी पढ़ें—अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, इस आस में तरसता था पत्थर, आज सुन न सका फैसला
फैसले का किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश का सभी ने शांती से स्वागत किया। इसने भारत सच्चे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण पक्ष का खुलासा किया है। आज के निष्पक्ष निर्णय का सभी दलों और धार्मिक समूहों ने स्वागत किया है। यह हमारे देश की महानता को दर्शाता है और दिखाता है कि हमारे देश में सभी धर्म के लोग सद्भाव में विश्वास करते हैं।
कोर्ट ने दिया ये फैसला
अयोध्या भूमिविवाद पर एतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ उपयुक्त जमीन देने का निर्देश दिया और साथ ही ट्रस्ट का गठन कर मंदिर के निर्माण के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें—इस तर्ज पर बनेगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर, देखें यहां