×

आडवाणी के घर पहुंची उमा भारती, कहा-माथा टेकने आई हूं

इस मौके पर उन्होंने विहिप के दिग्गज नेता (स्वर्गीय) अशोक सिंघल और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का खास तौर पर जिक्र किया। उमा ने फैसले को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Nov 2019 4:33 PM IST
आडवाणी के घर पहुंची उमा भारती, कहा-माथा टेकने आई हूं
X

नई दिल्ली: बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने रामजन्म भू​मि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'दिव्य फैसला' बताया है। फैसले को लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया 'दिव्य फैसला'

अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी का खास तौर पर जिक्र किया

इस मौके पर उन्होंने विहिप के दिग्गज नेता (स्वर्गीय) अशोक सिंघल और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का खास तौर पर जिक्र किया। उमा ने फैसले को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत।

गौरतलब है कि अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को दी जाए। मुसलमानों को मस्जिद के लिए दूसरी जगह मिलेगी. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसले में कहा, 2.77 एकड़ ज़मीन हिन्दुओं के पास रहेगी। राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाएगी।

ये भी पढ़ें—अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, इस आस में तरसता था पत्थर, आज सुन न सका फैसला

फैसले का किया स्वागत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश का सभी ने शांती से स्वागत किया। इसने भारत सच्चे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण पक्ष का खुलासा किया है। आज के निष्पक्ष निर्णय का सभी दलों और धार्मिक समूहों ने स्वागत किया है। यह हमारे देश की महानता को दर्शाता है और दिखाता है कि हमारे देश में सभी धर्म के लोग सद्भाव में विश्वास करते हैं।

कोर्ट ने दिया ये फैसला

अयोध्या भूमिविवाद पर एतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र को सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ उपयुक्त जमीन देने का निर्देश दिया और साथ ही ट्रस्ट का गठन कर मंदिर के निर्माण के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें—इस तर्ज पर बनेगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर, देखें यहां

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story