×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Cylinder Price Issue:रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर विपक्ष हमलावर,कहा पीएम मोदी ने INDIA से घबरा कर लिया फैसला

Cylinder Price Issue: मंगलवार शाम को कीमतों में 200 रूपये की कमी का ऐलान किया गया। नई कीमत आज यानी बुधवार 30 अगस्त से लागू हो गई है। दरअसल, आज रक्षाबंधन का त्योहार भी है, इसलिए सत्ताधारी दल के नेता इसे प्रधानमंत्री का तोहफा बता रहे हैं, जो उन्होंने बहनों को दिया है। लेकिन विपक्ष का ऐसा मानना नहीं है।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Aug 2023 12:46 PM IST
Cylinder Price Issue:रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर विपक्ष हमलावर,कहा पीएम मोदी ने INDIA से घबरा कर लिया फैसला
X
LPG Cylinder Price Decrease (Photo: Social Media)

Cylinder Price Issue: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करके मोदी सरकार ने महंगाई से हलकान जनता के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है। मंगलवार शाम को कीमतों में 200 रूपये की कमी का ऐलान किया गया। नई कीमत आज यानी बुधवार 30 अगस्त से लागू हो गई है। दरअसल, आज रक्षाबंधन का त्योहार भी है, इसलिए सत्ताधारी दल के नेता इसे प्रधानमंत्री का तोहफा बता रहे हैं, जो उन्होंने बहनों को दिया है। लेकिन विपक्ष का ऐसा मानना नहीं है।

केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के ऐलान के साथ ही बड़े विपक्षी नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी एकजुटता की कवायद से घबरा गए हैं। इसलिए मुंबई में होने जा रही इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक से पहले उन्हें ये ऐलान करना पड़ा। तो चलिए एक नजर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया पर डालते हैं ।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र के इस फैसले पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए ट्वीट में लिखा, सौ महीनों की लूट… फिर 200/- की छूट। लगता है भाजपा के कैलेंडर में ओणम और रक्षाबंधन दस साल में एक बार ही आता है। ऐसा करके भी लोग मुस्कुरा कैसे लेते हैं? अब भाजपाई ‘धन्यवाद’ का धारावाहिक भी शुरू कर देंगे। ये जनता के साथ सरासर धोखा है।

इंडिया से घबरा कर लिया गया फैसला

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार ने ये फैसला इंडिया की लोकप्रियता से घबरा कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, INDIA की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है। देखते जाइए, इनसे पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी कम करायेंगे। पूँजीपतियों को देश बेचने से भी बचायेंगे।

ममता बनर्जी का रिएक्शन

इंडिया अलायंस की अहम घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अभी तक पिछले दो माह में इंडिया गठबंधन की केवल दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रूपये कम कर दिए गए हैं। ये I.N.D.I.A. का दम।

इसी प्रकार कांग्रेस अध्यक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा कि जब वोट घटने लगे तो सरकार चुनावी तोहफा बांटने लगी। साढ़े 9 सालों में 400 रूपये का गैस सिलेंडर 1100 रूपये में बेचा गया और अब इंडिया गठबंधन के डर से कीमतों में कमी की जा रही है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story