×

Live: देश में रिकवरी रेट 51.8 प्रतिशत, एक दिन में ठीक हुए 7419 मरीज

पीएम मोदी के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के कोविड 19 के कारण बने हालातों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं। बीते दिन जहां उन्होने राजधानी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल संग दो बार बैठक की तो वहीं आज सभी राजनीतिक दलों को इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया है।

Shivani Awasthi
Published on: 15 Jun 2020 8:29 AM IST
Live: देश में रिकवरी रेट 51.8 प्रतिशत, एक दिन में ठीक हुए 7419 मरीज
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब केंद्र ने मोर्चा खोल दिया है। पीएम मोदी के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के कोविड 19 के कारण बने हालातों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं। बीते दिन जहां उन्होने राजधानी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल संग दो बार बैठक की तो वहीं आज सभी राजनीतिक दलों को इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया है।

Unlock 1- भारत में कोरोना वायरस

भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 जून को तीन लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा ऩए मामले सामने आए। वहीं मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। नये आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 320,922 मामले हैं। फिलहाल 149,348 एक्टिव केस हैं। राहत की बात हैं कि अब तक कुल 162379 संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 9195 हो गई है।


Live Updates:

नोएडा मे तीन मौतें ,76 संक्रमित , आकड़ा 1000 के पार

शहर में संक्रमितों की संख्या ने एक हजार का आकड़ा पार कर लिया है। अब तक 1011 संक्रमित मरीज आ चुके है। सोमवार को 76 नए मामले सामने आए। हालांकि इनमे से आधे करीब 510 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 489 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है।

तीन लोगों की मौत , किया जा रहा आकलन

सेक्टर-76 निवासी 74 साल के एक मरीज की मौत सोमवार सुबह हो गई। मौत का कारण श्वस्न प्रणाली में संक्रमण था। यह मरीज हाइपरटेंशन व दिल की बीमारी से पीड़ित था। वहीं, निठारी के 42 साल के एक मरीज व सेक्टर-57 में 29 साल के एक मरीज की मौत हुई है। तीनों मौत कोरोना संक्रमण के हुई है या नहीं इसके लिए चिकित्सक इसका आकलन कर रहे है।

दीपांकर जैन


24 घंटे में ठीक हुए 7419 मरीज, देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 51.8 प्रतिशत

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के 57 नए मामले जम्मू से 28 और कश्मीर से 29 मिलाकर पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5098 हो गई। इसके अलावा आज कश्मीर डिवीजन से 3 मौतें रिपोर्ट होने के बाद मरने वालों की संख्या 62 हो गई है: जम्मू और कश्मीर सरकार

तमिलनाडु में आज 1,843 COVID19 मामले सामने आए और 44 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 46,504 है, जिसमें 25,344 डिस्चार्ज, 20,678 सक्रिय मामले और 479 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

पंजाब में COVID19 मामलों की कुल संख्या 3267 है, जिनमें 753 सक्रिय मामले, 2443 रिकवर और 71 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग


दिल्ली के अस्पतालों में ये व्यवस्था

राज्य सरकार के अस्पतालों में 1900, केंद्र सरकार के अस्पतालों में 2000, प्राइवेट अस्पतालों में 1100, रेलवे कोचों के जरिए 8000 और होटलों में 4000 बेड बढ़ाने की बात हुई। इसके अलावा टेस्टिंग क्षमता 20 जून से 18000 प्रतिदिन बढ़ाने की बात भी की गई: आप नेता संजय सिंह


शाह ने LNJP अस्पताल का दौरा किया

गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP अस्पताल का दौरा किया और वहां के स्टाफ और डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप लोगों के इलाज का काम करते रहिए। मीडिया में जो कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं उसपर बिलकुल ध्यान न दें। LNJP वही अस्पताल है जहां से 2000 लोग ठीक होकर निकले हैं:आप नेता संजय सिंह

ये भी पढ़ें- खेल-खेल में दर्दनाक मौत: कार में लॉक हो गए बच्चे, दम घुटने के बाद हुआ ऐसा

घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मेपिंग होगी

सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि 20 जून तक दिल्ली सरकार प्रति दिन 18000 टेस्ट करेगी और कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मेपिंग होगी। शाह ने कहा कि 15 दिन के बाद 500 और रेलवे कोच उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे दिल्ली में 37000 बेड दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और रेलवे कोच को मिलाकर होंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय मीटिंग में ऐलान किया कि दिल्ली में 20 जून से रोज 18 हजार कोरोना टेस्ट करेगी। बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की गई।

इस बीच राजस्थान में कोरोना के 78 नए केस मिले हैं और दो मरीजों की जान गई है। राज्य में अब कोरोना के 12772 केस हो गए हैं और अब तक 294 मरीजों की मौतहुई है।

कांग्रेस ने दिल्ली में कोरोना प्रभावित परिवारों और कंटेनमेंट जोन को लेकर इस मीटिंग में कई मांगे रखी हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की सर्वदलीय बैठक जारी है। बैठक में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद है। कोरोना से निपटने के लिए कांग्रेस ने कई अहम सुझाव दिया है। कांग्रेस ने कहा कि टेस्टिंग करना सबका अधिकार है, इसलिए सभी लोगों की टेस्टिंग होनी चाहिए।

राजस्थान में कोरोना के 78 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस के 78 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 12772 और मरने वालों की संख्या 294 है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,847 है।

ये भी पढ़ें- कोरोना के सही आंकड़े बदले! डाटा साइंटिस्ट ने किया मना, तो हुआ ये अंजाम


CRPF में कोरोना वायरस के 29 नए मामले

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कोरोना वायरस के 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अबतक सीआरपीएफ में मरीजों की संख्या 620 हो गई है। 189 सक्रिय मामले हैं और 427 ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार है।


भोपाल में खुले धार्मिक स्थल

मध्यप्रदेश के भोपाल में धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं। मंदिरो में सैनिटाइजेशन का काम भी चल रहा है। मंदिर में आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है।

सीएम शिवराज ने की करुणाधाम आश्रम में की पूजा

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के करुणाधाम आश्रम में पूजा-अर्चना की। 84 दिनों के बाद आज यहां धार्मिक स्थल खोले गए है।


शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक:

गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सभी दलों के प्रतिनिधियों संग कोविड 19 के हालातों पर बातचीत करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है। सर्वदलीय बैठक को लेकर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि शाह अन्य दलों के साथ कोविड से बचने के उपायों पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ेंः BJP ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना: कहा- फेल हो गया दिल्ली प्रशासन


उत्तराखंड में 31 नए मामले आए

उत्तराखंड में आज कोरोना के 31 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है।


दिल्ली को रेलवे कोच देगी केंद्र सरकार

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। मरीजों की बढ़ती तादाद और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को फैसला किया कि दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story