×

राजनाथ-US रक्षा मंत्री की बैठक जारी, CDS रावत भी मौजूद, चीन को घेरने की तैयारी

भारत और अमेरिका के बीच ये बैठक विज्ञान भवन में चल रही है। इस मीटिंग के बाद राजनाथ सिंह- लॉयड ऑस्टिन दोपहर करीब 12 बजे एक संयुक्त बयान जारी करेंगे। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी ऑस्टिन की मुलाकात और चर्चा होगी। 

Shreya
Published on: 20 March 2021 11:48 AM IST
राजनाथ-US रक्षा मंत्री की बैठक जारी, CDS रावत भी मौजूद, चीन को घेरने की तैयारी
X
राजनाथ-US रक्षा मंत्री की बैठक जारी, CDS रावत भी मौजूद, चीन को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू हो गई है। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ साथ तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद हैं।

तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं अमेरिकी रक्षा मंत्री

आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। ऑस्टिन ने कल यानी शुक्रवार को भारत पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और एनएसए अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की थी। फिलहाल वो आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला रूट, आज से बंद रहेगा ये रास्ता, जानिए वजह…

modi-austin (फोटो- ट्विटर)

ऑस्टिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

भारत और अमेरिका के बीच ये बैठक विज्ञान भवन में चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विज्ञान भवन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की अगवानी की और ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले लॉयड ऑस्टिन दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक(नेशनल वॉर मेमोरियल) पहुंच थे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल का ड्रीम प्रोजेक्टः केंद्र ने क्यों लगाई रोक, AAP का बड़ा हमला

दोपहर 12 बजे संयुक्त बयान करेंगे जारी

इस मीटिंग के बाद राजनाथ सिंह- लॉयड ऑस्टिन दोपहर करीब 12 बजे एक संयुक्त बयान जारी करेंगे। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी ऑस्टिन की मुलाकात और चर्चा होगी। आपको बता दें कि इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के रणनीतिक और सामरिक रिश्तों को नई दिशा देने पर बातचीत होगी।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

इसके अलावा एस-400, चीन, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर दोनों देश मिलकर चर्चा करेंगे। वहीं, रूस से एस-400 मिसाइल खरीदे जाने के चलते अमेरिका भारत से नाराज है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच आज बातचीत में ये मुद्दा भी उठ सकता है।

यह भी पढ़ें: पीढ़ी दर पीढ़ी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल, आखिर क्या चाहते हैं नेता

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story