TRENDING TAGS :
मोदी को सर्वोच्च सम्मान: इस देश ने दिया सबसे बड़ा अवार्ड, ये है वजह...
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी. ओ.ब्रायन ने जानकारी दी कि सोमवार को'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी-भारत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने में नेतृत्व के लिए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सर्वोच्च सम्म्मान मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से नवाजा है। ये सम्मान भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए दिया गया।
ट्रंप ने पीएम मोदी को यूएस के शीर्ष सम्मान 'लीजन ऑफ मेरिट' से नवाजा
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी. ओ.ब्रायन ने जानकारी दी कि सोमवार को'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी-भारत रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने में नेतृत्व के लिए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है। पीएम मोदी की ओर से ये सम्मान यूएस में तैनात भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पदक स्वीकार किया।
ये भी पढ़ेंः नेपाल के और करीब आया गोरखपुर विकास प्राधिकरण, शामिल हुए 233 नए गांव
क्या है लीजन ऑफ मेरिट मेडल
अमेरिका का लीजन ऑफ मेरिट मेडल की स्थापना कांग्रेस ने साल 1942 में 20 जुलाई को की थी। ये मैडल अमेरिकी सेना के अलावा असाधारण प्रदर्शन करने वाले विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। ये अमेरिका द्वारा विदेशी अधिकारीयों को दिए जाने वाला सर्वोच्च सैन्य पदक है।
कैसा दिखता है लीजन ऑफ मेरिट मेडल
बता दें कि 'लीजन ऑफ मेरिट मेडल' पांच किरणों वाला सफेद क्रॉस है, जिसके किनारे लाल रंग के हैं। इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले सेंटर के साथ किनारों पर एक हरे रंग की माला जैसी आकृति बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी, 55 साल बाद होगा ऐसा
इन्हें भी मिला लीजन ऑफ मेरिट मेडल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन को भी लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है। पुरस्कार वाशिंगटन डीसी में भारत के तहग जापान और उनके ऑस्ट्रेलिया के राजदूतों ने स्वीकार किया। ओ ब्रायन ने बताया कि शिंजो आबे को स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक और उनके नेतृत्व के लिए सम्मान मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को वैश्विक चुनौतियों को संबोधित करने और सामूहिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ट्रंप ने लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।