×

नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के चेहरे शामिल

इन 10 नेताओं में से वाराणसी के सांसद मोदी भी शामिल हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के सात और बिहार के छह प्रतिनिधियों को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

Roshni Khan
Published on: 31 May 2019 11:43 AM IST
नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के चेहरे शामिल
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत नई सरकार के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा संख्या में उत्तर प्रदेश के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल में इस राज्य से 10 सांसदों को शामिल किया गया है।

ये भी देंखे:शपथ लेते ही जगनमोहन रेड्डी का बड़ा फैसला, अब बुजुर्गों को मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

इन 10 नेताओं में से वाराणसी के सांसद मोदी भी शामिल हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के सात और बिहार के छह प्रतिनिधियों को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

नई मोदी सरकार में गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से तीन-तीन प्रतिनिधियों को मंत्री बनाया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश में दो-दो प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। कर्नाटक से चार चेहरों को शामिल किया गया है।

ये भी देंखे:पाकिस्तान: जमात-उद-दावा के तीन आतंकी गिरफ्तार

नई मंत्रिपरिषद में लगभग सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं। हालांकि इसमें आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा के किसी भी प्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story