×

बारिश-बर्फबारी आज से शुरू: बिगड़ा रहेगा इतने दिन मौसम, उत्तराखंड रेस्क्यू पर असर

उत्तराखंड आपदा के बाद मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उत्तराखंड के उत्तरी भागों में आज और कल बारिश हो सकती है।

Shivani Awasthi
Published on: 9 Feb 2021 8:58 AM IST
बारिश-बर्फबारी आज से शुरू: बिगड़ा रहेगा इतने दिन मौसम, उत्तराखंड रेस्क्यू पर असर
X
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ: उत्तराखंड में दो दिन पहले आई आपदा से निपटने का कार्य जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उत्तराखंड के उत्तरी भागों में आज और कल बारिश हो सकती है। इसमें उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गयी है। ऐसे में सुरंगों को साफ करने का काम कर रहे रेस्क्यू टीम के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।

उत्तराखंड में 9 और 10 फरवरी को बारिश और बर्फबारी

दरअसल, चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद बाढ़ आ गयी थी। तबाही से कई लोग लापता हो गए, सुरंगे मलबे से बंद हो गयीं। आपदा के बाद NDRF, SDRF, ITBP, सेना, नेवी, वायु सेना समेत तमाम एजेंसियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जो अभी भी जारी है। हालांकि आज और कल बारिश और बर्फबारी होने के पूर्वानुमान से रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाने में बेहद परेशानी आएगी।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी: सरकार करेगी ये बड़ा ऐलान, बंपर बढ़ेगी सैलरी

बताया जा रहा है कि मध्य और ऊपरी क्षोभ मण्डल में एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जिसकी धुरी 5.8 किमी समुद्र तल से उपर करीब 31 ° N के उत्तर में देशांतर 55 ° E के साथ आगे बढ़ रहा है. इसका प्रभाव जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी देखा जाएगा।

RAINFALL

इन पहाड़ी इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड़ के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर, लद्दाख से बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद तक देखा जा सकेगा। 9 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

वहीं कोहरे की चादर और घना कोहरा छाया रहेगा। 9 और 10 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से ही घना कोहरा हो सकता है।

बनी रहेगी शीतलहर

मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के क्षेत्रों में 9 फरवरी और इसके बाद भी शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story