×

उत्तराखंड वालों को राहत: फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं, लोगों की बची जान

उत्तराखंड त्रासदी की घटना के बीच राहत की खबर आ रही है। राज्य के डीजीपी ने बयान जारी कर बताया है कि बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर से अब नदी का बहाव सामान्य हो गया है।

Shivani Awasthi
Published on: 7 Feb 2021 5:17 PM IST
उत्तराखंड वालों को राहत: फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं, लोगों की बची जान
X

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को आई प्राकृतिक आपदा के बाद जहां राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक राहत बचाव कार्यों को लेकर मोर्चे पर हैं और भारतीय सेना के जवानों, एनटीपीसी, एनडीआरएफ और वायुसेना के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं, वहीं इन सब के बीच अब राहत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है और श्रीनगर से नदी का बहाव भी सामान्य हो गया है।

उत्तराखंड त्रासदी की घटना के बीच राहत

दरअसल, उत्तराखंड त्रासदी की घटना के बीच राहत की खबर आ रही है। राज्य के डीजीपी ने बयान जारी कर बताया है कि बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर से अब नदी का बहाव सामान्य हो गया है। देवप्रयाग और निचले इलाक़ों के लोगों के लिए अब ख़तरे की बात नहीं है। इसके अलावा बचाव दल ने तपोवन डेम में फंसे 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस राहत बचाव तेज़ी से कर रही है।

ये भी पढ़ेंः सैकड़ों जवान डैम में: ग्लेशियर लाया भारी तबाही, तेजी से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

dam rishikesh

श्रीनगर से नदी का बहाव सामान्य

इसके अलावा बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने के बाद डैम का पानी रोका गया है, ऐसे में अगर नदी का जलस्तर और बढ़ता है और पानी छोड़ना पड़ा तो मुसीबत बढ़ सकती है। हालांकि रेस्क्यू टीम में फिलहाल ऋषिकेष में नदीं किनारे बने कैंपों को खाली करा दिया है। नावों पर रोक लगा दी है। गंगा किनारे बसे लोगों को हटाकर जगह खाली कराई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड हादसे की भविष्यवाणीः प्रलय आना था तय, आज मौत बनकर टूटे ग्लेशियर



निचले इलाक़ों के लोगों के लिए ख़तरा टला

बता दें कि 150 से अधिक श्रमिकों की मौत की आशंका जताई जा है। वहीं अब तक 10 शव मिल चुके हैं। 20 लोगों के सुरंग में फंसे होने की खबर है, जिन्हें रेस्क्यू टीमें सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story