×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐसे कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी आपके द्वार, तैयारियां हो गई पूरी, होगा वैक्सीनेशन

जनवरी के किसी भी हफ्ते में देश को वैक्सीन मिल जाएगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचने से पहले एक लंबी प्रक्रिया भी है। वैक्सीन का भंडारण, राज्यों में वैक्सीन को भेजना और फिर जिला, शहर, गांव स्तर तक उसे पहुंचाना।

Newstrack
Published on: 28 Dec 2020 3:45 PM IST
ऐसे कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी आपके द्वार, तैयारियां हो गई पूरी, होगा वैक्सीनेशन
X
ऐसे कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी आपके द्वार, तैयारियां हो गई पूरी, होगा वैक्सीनेशन

नई दिल्ली: साल 2020 कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में कब निकल गया पता ही नहीं चला। लेकिन अब कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग आने वाले साल में कुछ आसान हो जाएगी क्योंकि देश में जल्द ही वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। जिसको देखते हुए देश में वैक्सीनेशन के बड़े स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि सोमवार को भारत में कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन को लेकर एक ड्राई रन किया जा रहा है, जिसमें वैक्सीन सेंटर से किसी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने तक पूरी प्रक्रिया को टेस्ट किया जाएगा।

आईये यहां जानते हैं कि कोरोना वैक्सीन आपतक कैसे पहुंचेगी, और क्या तैयारी चल रही है ?

जनवरी के किसी भी हफ्ते में देश को वैक्सीन

सरकार ने ये पहले ही बता दिया है कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में देश को वैक्सीन मिल जाएगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचने से पहले एक लंबी प्रक्रिया भी है। वैक्सीन का भंडारण, राज्यों में वैक्सीन को भेजना और फिर जिला, शहर, गांव स्तर तक उसे पहुंचाना। वैक्सीन की इसी प्रक्रिया को परखने के लिए गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश और असम में दो दिवसीय ड्राइ रन हो रहा है। ड्राइ रन से ही असली वैक्सीनेशन की तैयारी की जाएगी।

vaccination-preparation-2

जिसमें ये प्रक्रिया होगी

-डिपो से वैक्सीन की खेप अलग-अलग जिलों में भेजी जाएगी।

-वैक्सीन ले जाते समय तापमान का खास ख्याल रखना होगा, लिहाजा बार-बार तापमान मापा जाएगा। अभी तक हर वैक्सीन कंपनी ने अपनी वैक्सीन के लिए अलग तापमान की बात कही है।

-जब ये प्रक्रिया हो रही होगी, तभी जिन्हें वैक्सीन लगनी है, उन्हें SMS भेजा जाएगा।

-उस मैसेज में वैक्सीनेशन टीम का जिक्र होगा, साथ ही वक्त और जगह का भी लिखा होगा।

ये भी देखें: भयानक ठंड के लिए हो जाएं तैयार, सहना होगा सर्दी का टॉर्चर, IMD ने जारी किया अलर्ट

वैक्सीनेशन को लेकर पूरे प्लान पर अमल

आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन देने के लिए सरकार ने CoWin ऐप भी तैयार किया है, इसे भी ड्राइ रन में परखा जा रहा है। ड्राइ रन के दौरान जो मुश्किलें आएंगी, जो अनुभव और वक्त लगेगा, उसपर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसपर नेशनल एक्सपर्ट का ग्रुप मंथन करेगा, ताकि वैक्सीनेशन को लेकर पूरे प्लान पर अमल किया जाए।

vaccination-preparation-3

तीन वैक्सीन अपने अहम पड़ाव में है

गौरतलब है कि देश में इस वक्त तीन वैक्सीन अपने अहम पड़ाव हैं। इनमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-शील्ड जिसे सीरम इंडिया तैयार कर रहा है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और फाइजर की वैक्सीन, जिसके लिए इमरेंजी इस्तेमाल की इजाजत मांगी गई है।

ये भी देखें: सेना के इस खतरनाक हथियार से दुश्मन होंगे ध्वस्त, ट्रायल हुआ सफल

30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का लक्ष्य

बता दें कि बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि शुरुआत में भारत में 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का लक्ष्य होगा। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, अन्य कोरोना वॉरियर्स और बुजुर्ग लोग शामिल होंगे। इसके अलावा करीब 1 करोड़ वैक्सीन उनके लिए रिजर्व रखी जा रही हैं, जिनकी उम्र 50 से कम हैं लेकिन कोई बीमारी है।

vaccination-preparation-4

वैक्सीन देने की तैयारी अंतिम चरण में

एक ओर भारत में वैक्सीन देने की तैयारी अंतिम चरण में हैं, तो वहीं अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में अबतक लाखों लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। ब्रिटेन में करीब 6 लाख, अमेरिका में करीब बीस लाख और इजरायल में करीब दो लाख वैक्सीन लगवा चुके हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story