×

कूड़े से बना करोड़पति: तुरंत बुक कराई लग्जरी कार, ऐसे खुल गई इसकी किस्मत

कोलकाता शहर में रहने वाले एक सब्जी बेचने वाले शख्स के साथ हुई है। सब्जी बेचने वाले इस शख्स ने लॉटरी टिकट में एक करोड़ रुपये जीता है। कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले इस शख्स ने नए साल के मौके पर नगालैंड लॉटरी के टिकट खरीदे थे।

SK Gautam
Published on: 6 Jan 2020 6:19 AM GMT
कूड़े से बना करोड़पति: तुरंत बुक कराई लग्जरी कार, ऐसे खुल गई इसकी किस्मत
X

नई दिल्ली: किसकी किस्मत कब कमाल दिखा दे इस बारे में कोई निश्चित नहीं है। लेकिन जब किस्मत जब खुलती है तो सारी कमियां एक ही बार में पूरी हो जाती हैं फिर कब कौन अमीर बन जाए और कब कौन फ़क़ीर बन जाए। इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता।

कूड़ेदान में फेंक दिया था लाटरी का टिकट

एक ऐसी ही घटना कोलकाता शहर में रहने वाले एक सब्जी बेचने वाले शख्स के साथ हुई है। सब्जी बेचने वाले इस शख्स ने लॉटरी टिकट में एक करोड़ रुपये जीता है। कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले इस शख्स ने नए साल के मौके पर नगालैंड लॉटरी के टिकट खरीदे थे। लॉटरी के इनामों का ऐलान होने के बाद कुछ लोगों ने उससे कहा था कि वह इनाम नहीं जीत सका है। इससे नाराज इस शख्स ने अपना टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए थे, लेकिन बाद में इनमें से ही एक टिकट पर उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलने की जानकारी मिली।

ये भी देखें : बंपर भर्ती: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

कूड़ेदान में फेंक दिए थे टिकट

कोलकाता के दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाले सादिक ने अपनी पत्नी अमीना के साथ नए साल के एक दिन पहले लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। 2 जनवरी को लॉटरी के इनामों का ऐलान हुआ तो सादिक के साथ सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने उसे बताया कि उसे कोई इनाम नहीं मिला है। इससे निराश सादिक ने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए। इसके अगले दिन सादिक सुबह कुछ सामान लेने बाजार पहुंचा तो लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने उससे टिकट के बारे में पूछते हुए कहा कि उसे 1 करोड़ का इनाम मिला है।

टिकट मिले तो परिवार खुशी से झूम उठा

दुकानदार की बात सुनकर सादिक घर पहुंचा और उसने पत्नी अमीना को सारी बात बताई। सादिक और उनकी पत्नी अमीना ने तत्काल कूड़ेदान में टिकटों को खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद सादिक को टिकट मिले तो परिवार खुशी से झूम उठा। खास बात यह कि सादिक ने जो पांच टिकट खरीदे थे, उसमें उन्हें एक पर 1 करोड़ और शेष चार टिकटों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम मिला।

ये भी देखें : JNU पर बोलीं स्मृति कहा- राजनीतिक मोहरे की तरह छात्रों को नहीं किया जाए इस्तेमाल

बुक कराई SUV कारसादिक की पत्नी अमीना ने कहा कि लॉटरी के इन पैसों से उनका जीवन बदल सकता है। अमीना ने बताया कि सादिक ने अपने बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक कराई है। इसके अलावा वह अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजना चाहती हैं।

अमीना ने कहा कि उनका परिवार काफी खुश है और अब वह इन पैसों के आने का इंतजार कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सादिक और अमीना को लॉटरी टिकट की यह राशि अगले 2-3 महीने में मिल सकेगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story