×

सावधान वाहन चालक: सरकार की बड़ी तैयारी, अब कबाड़ में जाएगी आपकी पुरानी गाड़ी

वाहनों को लेकर मोदी सरकार एक नई नीति जल्द लागू करने वाली है। इसके तहत आपकी गाड़ी पुरानी होने पर उसे कबाड़ में भेज दिया जाएगा।

Shivani
Published on: 5 Sep 2020 2:12 PM GMT
सावधान वाहन चालक: सरकार की बड़ी तैयारी, अब कबाड़ में जाएगी आपकी पुरानी गाड़ी
X
वाहनों को लेकर मोदी सरकार एक नई नीति जल्द लागू करने वाली है। इसके तहत आपकी गाड़ी पुरानी होने पर उसे कबाड़ में भेज दिया जाएगा।

लखनऊ: वाहनों को लेकर मोदी सरकार एक नई नीति जल्द लागू करने वाली है। इसके तहत आपकी गाड़ी पुरानी होने पर उसे कबाड़ में भेज दिया जाएगा। वाहनों के कबाड़ नीति के प्रस्ताव पर सरकार जल्द मुहर लगा सकती है। इसपर काफी लम्बे समय से चर्चा चल रही है।

मोदी सरकार वाहनों की कबाड़ नीति लाने की तैयारी में

वाहन चालकों के लिए ये खबर ख़ास है। मोदी सरकार देश में जल्द वाहनों की कबाड़ नीति को लागू कर सकती है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहनों की कबाड़ नीति का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इसे लागू करने को लेकर सभी संबंधित पक्षों से राय ली गयी है। उन्होंने कहा कई यह नीति जल्द लागू होगी।

Vehicle scrap policy finalized Modi govt may announce Soon

क्या है वाहन कबाड़ नीति:

सरकार की इस नीति के तहत पुराने वाहनों को कबाड़ में दे दिया जायेगा। इन कबाड़ वाहनों को रखने के लिए बंदरगाहों के पास रीसाइकलिंग केंद्र बनाये जा सकते हैं। इन वाहनों में पुरानी कार, ट्रक और बस शामिल हैं, जिसे कबाड़ में तब्दील किया जायेगा।

ये भी पढ़ेंः धमाके में उड़ी मस्जिद: मिनटों में मिट गया नामो-निशान, मौतों से मचा हाहाकार

बंदरगाहों के पास बनेंगे रीसाइकलिंग केंद्र

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नीति के सरकार तैयारियों में भी जुट गयी है। इसके लिए देश के बंदरगाहों की गहराई को 18 मीटर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में इन बंदरगाहों के पास वाहनों को कबाड़ बनाने वाले रीसाइकलिंग प्लांट लगाये जा सकते हैं। वहीं इन कबाड़ से मिली सामग्री ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए उपयोगी होगी। इनके जरिये कारों, बसों और ट्रकों की विनिर्माण की लागत को कम किया जा सकेगा। इसका फायदा ये होगा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की प्रतिस्पर्धा बढ़ जायेगी।

Vehicle scrap policy finalized Modi govt may announce Soon

5 सालों में भारत बनेगा वाहनों के विनिर्माण का सबसे बड़ केंद्र

बताया जा रहा है कि वाहन कबाड़ नीति के लागू होने के बाद भारत सभी कारों, बसों और ट्रकों विनिर्माण केंद्र में अव्वल हो जाएगा। ये लक्ष्य भारत पांच सालों में प्राप्त कर लेगा। इसके साथ ही देश में सभी ईंधन, इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो-सीएनजी, एलएनजी, इलेक्ट्रिक के साथ-साथ हाइड्रोजन ईंधन भी सेल हो सकेंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Shivani

Shivani

Next Story