TRENDING TAGS :
बहुत खतरनाक जुलाईः दिल्ली में सामुदायिक स्तर पर फैल गया कोरोना!
दिल्ली के मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि 30 जून तक 15 हजार बेड की जरूरत होगी और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक 5 लाख से अधिक केस हो सकते हैं।
नयी दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में 50 प्रतिशत मामलों में कोविद -19 संक्रमण का स्रोत अज्ञात है। हालांकि कम्युनिटी लेवल पर कोरोना के प्रसार की पुष्टि केंद्र करेगा। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शहर में सीओवीआईडी -19 की स्थिति और वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए दिन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
जुलाई तक इतने हो जाएंगे केस
दिल्ली के मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि 30 जून तक 15 हजार बेड की जरूरत होगी और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक 5 लाख से अधिक केस हो सकते हैं। उन्होंने यह बात दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की उच्च स्तरीय बैठक के बाद के बाद कही।
इसे भी पढ़ें दिल्लीः कोरोना के कम्युनिटी स्प्रैड को लेकर LG अनिल बैजल की सरकार के साथ बैठक जारी
इससे पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों के इलाज के आदेश को भी 24 घंटे के भीतर पलट चुके हैं। अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री के आदेश पर रोक लगा दी है। उपराज्यपाल दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी हैं और इसके तहत मिल अधिकार के तहत उन्होंने केजरीवाल के फैसले को रोका है।
300 हेल्थ वर्कर संक्रमित
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 300 से अधिक चिकित्साकर्मियों में 7 अप्रैल से 2 जून के बीच कोरोनवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके अतिरिक्त, इन लोगों के परिवार के लगभग 100 सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल के चेयरमैन डीएस राणा ने कहा कि जिन चिकित्साकर्मियों का परीक्षण किया गया है उनमें से बहुत कम सीओवीआईडी -19 वार्ड में तैनात थे। 313 कर्मचारियों को अप्रैल से अब तक पॉजिटिव पाया गया है।
इसे भी पढ़ें दिल्ली में अब इसका बढ़ा खतरा: कोरोना ने बढ़ाया अपना दायरा, ये है बड़ी वजह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय खुद कोरंटीन हैं। उनकी कोरोना जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस के 9,987 मामलों की सूचना है, जिससे देश का 2,66,598 संक्रमण हो गया है। देश 1,29,917 सक्रिय मामलों का इलाज कर रहा है, जबकि लगभग 1,29,214 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 88528 मामले हैं, जिनमें 3,169 मौतें शामिल हैं।