×

Viral Video: बिना बिजली के चलने वाले पंप का वीडियो वायरल, जानें कैसे करता है काम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसे पंपिंग सेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये न तो डीजल से और न ही बिजली से चलती हैं। किसी किसान ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए इसका आविष्कार किया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में ।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 Aug 2023 8:38 AM IST
Viral Video: बिना बिजली के चलने वाले पंप का वीडियो वायरल, जानें कैसे करता है काम
X
Pump Running Without Electricity (Photo: Social Media)

Lucknow Viral Video: खेती की सबसे अनिवार्य जरूरत है सिंचाई। इस तथ्य से भला कौन वाकिफ नहीं होगा। किसी बीज को पककर फसल बनने में पानी की काफी जरूरत होती है, जिससे किसान सिंचाई के माध्यम से उन तक पहुंचाते हैं। इसलिए किसी फसल की लागत में सिंचाई का भी बड़ा हिस्सा शामिल होता है। इन दिनों धान की रोपाई का समय चल रहा है। जिसमें पानी की काफी जरूरत होती है। किसान मशीन की मदद से पानी खेतों तक पहुंचाते हैं।

देखें वीडियो

आपने अक्सर खेतों में बिजली या डीजल से चलने वाली पंपिंग सेटों को देखा होगा। जिन खेतों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, किसानों को तब मजबूरी में डीजल पंपिंग सेट का सहारा लेना पड़ता है, जिसके कारण लागत काफी ज्यादा हो जाती है।

कम बारिश होने पर किसानों की मुश्किलें और ज्याद बढ़ जाती हैं। इसलिए सरकारें समय-समय पर किसानों के बिजली बिल माफ करने का ऐलान करते रहती हैं।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे पंपिंग सेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये न तो डीजल से और न ही बिजली से चलती हैं। किसी किसान ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए इसका आविष्कार किया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में ।

बिना बिजली के चलने वाले पंप का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत राजस्व सेवा के एक अधिकारी द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है – 10 एचपी वाला पंप बिना बिजली के चालू होते हुए। एक्स पर इस पंप का वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया। 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सेटअप के अंदर बैटरी सहित कुछ चीजें जोड़ी गई हैं। इसके अलावा सामने गड़े नल से वाटर पंप का वो हिस्सा जोड़ा गया है जिससे पानी बाहर आता है। साथ ही नीचे रखे बड़े से बोर्ड पर छोटे-छोटे बल्ब लगे हैं।

एक नौजवान शख्स कुछ देर तक हैंडल की मदद से व्हील घुमाता है, जिसके बाद एकदम किसी डीजल या बिजली पंपिंग सेट की तरह पानी आने लगता है। इसके बाद पास खड़ा एक अन्य शख्स नीचे रखे बोर्ड का स्विच ऑन कर देता है, जिससे सभी छोटे-छोटे बल्ब जलने लगते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के जमकर कमेंट आ रहे हैं। लोग इसके बारे में और अधिक से अधिक जानना चाहते हैं।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story