×

माल्या को तगड़ा झटका: बिकेगी ये शानदार हवेली, जानें क्या है इसकी खासियत

बताते चलें कि भारतीय बैंक के धोखाधड़ी मामले में आरोपी विजय माल्या इन दिनों लंदन में है। आरोपी को वापस लाने की लिए केन्द्र सरकार और भारतीय जांच ऐजेंसिया लगातार प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक कोई भी प्रयास सफल नही हुआ है।

Shivakant Shukla
Published on: 17 Jan 2020 4:32 PM IST
माल्या को तगड़ा झटका: बिकेगी ये शानदार हवेली, जानें क्या है इसकी खासियत
X

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारतीय बैंकों से धोखाधड़ी के बहुत मामले सामने आए हैं। उनमें सबसे बड़ा फ्रॉड का केस पूर्व शराब कारोबारी विजय माल्या ​का है। अब बैकं इन पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

दरअसल, फ्रांसीसी द्वीप इले सैंट मारगुएराइट पर विजय माल्या की 17 बेडरूम की हवेली बनी हुई है, जो कि 1.3-हेक्टेयर में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक सिनेमाघर, हेलीपैड और अपना खुद का नाइटक्लब भी शामिल है।

ये भी पढ़ें—केजरीवाल से भिड़ेंगी निर्भया की मां! दिल्ली चुनाव में होगा महा मुकाबला

बता दें कि, नए साल की शुरुआत में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ कई बैंकों को भी आर्थिक अपराधी विजय माल्या की संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूलने की अनुमति दे दी है, ऐसे में बैंक अब माल्या की ये संपत्ति बेच सकते हैं।

माल्या ने कैसे बनाई थी ये संपत्ति

गौरतलब है कि माल्या ने क़तर नेशनल बैंक SAQ की इकाई Ansbacher & Co से 30 मिलियन डॉलर का लोन लेकर ये हवेली खरीदी थी हालांकि, बाद में उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए गए, माल्या द्वारा ऋण का विस्तार करने के अनुरोध के बाद, बैंक ने कथित तौर पर संपत्ति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था जिससे रियल एस्टेट एजेंटों को पता चला कि, मूल्य में 10 मिलियन यूरो की गिरावट आई थी।

कहाँ है विजय माल्या?

बताते चलें कि भारतीय बैंक के धोखाधड़ी मामले में आरोपी विजय माल्या इन दिनों लंदन में है। आरोपी को वापस लाने की लिए केन्द्र सरकार और भारतीय जांच ऐजेंसिया लगातार प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक कोई भी प्रयास सफल नही हुआ है।

ये भी पढ़ें—आम आदमी को मिली राहत: सरकार जल्द करेगी यह ऐलान

यहां जानिए देश के 10बड़े बकाएदार

1.विनसन डायमंड्स एवं ज्वैलरीऔर फारेवर प्रिसियस लिमिटेड (3,263) करोड़ रुपए

2.जूम डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (1,647)करोड़ रुपए

3.किंगफिशन एयरलाइन्स लिमिटेड (1,201) करोड़ रुपए

4.बीता नेप्थोल (951) करोड़ रुपए

5.राजा टेक्सटाइल (694) करोड़ रुपए

6.रैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (551)करोड़ रुपए

7.XLएनजीं लिमिटेड (413)करोड़ रुपए

8.डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स (403) करोड़ रुपए

9.इलेक्ट्रोथर्म लिमिटेड (385) करोड़ रुपए

10.जिलोग सिस्टम लिमिटेड (361) करोड़ रुपए



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story