×

इस स्कूल की एक क्लास में हो रहा था 'रेप डेमो', शिक्षकों की हुई पिटाई

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ क्लासरूम में रेप का डेमो दिखाने का आरोप लगा है। घटना पश्चिम गोदावरी जिले का है। शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे चिंतलपुडी मंडल में हुई कथित घटना की सत्यता की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीँ इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के साथ मारपीट की।

Roshni Khan
Published on: 3 Aug 2019 9:38 AM IST
इस स्कूल की एक क्लास में हो रहा था रेप डेमो, शिक्षकों की हुई पिटाई
X

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ क्लासरूम में रेप का डेमो दिखाने का आरोप लगा है। घटना पश्चिम गोदावरी जिले का है। शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे चिंतलपुडी मंडल में हुई कथित घटना की सत्यता की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीँ इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के साथ मारपीट की।

ये भी देखें:आपके बच्चे में बढ़ेगा ‘सिक्सथ सेंस’, अगर बचपन से उसमें पैरेंट्स डालेंगे ये सारे ‘हैबिट्स’

जिला शिक्षा अधिकारी सीवी रेणुका ने बताया कि वह शनिवार 3 अगस्त को स्कूल का दौरा करके खुद से घटना का आकलन करेंगी और पता लगाएंगी कि वाकई में कक्षा में हुआ क्या था? मंडल शिक्षा अधिकारी द्वारा रेणुका को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा है कि इस तरह की घटना नहीं हुई। रेणुका ने कहा, 'उस रिपोर्ट में मंडल शिक्षा अधिकारी ने कहा कि तीसरी कक्षा के तीन छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें दो लड़के और एक लड़की थी।'

ये भी देखें:यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में दिगंबर अखाड़े का करेंगे उद्घाटन

मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई

शिक्षा अधिकारी ने आगे बताया, 'रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की को इसके चलते चोट लग गई।' अधिकारी ने कहा कि इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि लड़की को रेप के डेमो के दौरान वॉलनटिअर के रूप में इस्तेमाल किया गया हो। चिंतलपुडी पुलिस ने संपर्क करने पर बताया कि अभी तक शिक्षकों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story