TRENDING TAGS :
चीन का हमलाः एक अफसर, दो जवान शहीद, बड़ी बैठक शुरू
भारत और चीन के बीच बीते काफी समय से लद्दाख में सीमा पर विवाद जारी है। खबर है कि सोमवार रात दोनों देश की सेनाओं के बीच LAC पर हिंसक झड़प हो गई है।
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच बीते काफी समय से लद्दाख में सीमा पर विवाद जारी है। खबर है कि सोमवार रात दोनों देश की सेनाओं के बीच LAC पर हिंसक झड़प हो गई है। इस झड़प में एक भारतीय अधिकारी और दो जवान के शहीद होने की खबर है। बता दें कि सोमवार रात 70 दशक के बाद पहली बार सीमा पर गोली चली थी।
दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प
जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़े रही थी, तभी अचानक दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।
यह भी पढ़ें: इस वैज्ञानिक का दावाः इस घटना के बाद मर जाएगा कोरोना वायरस
दोनों देश की सेनाओं के बीच हाथापाई
बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है। इसके अलावा इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चलने का दावा किया गया है। दोनों देश की सेनाओं के बीच हाथापाई ही हुई थी।
डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान हुई झड़प
इंडियन आर्मी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सोमवार की रात गलवान घाटी में डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं। अब इस मामले को शांत करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बड़ी बैठक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिंधिया की घर वापसी: ज्योतिरादित्य कोरोना से हुए ठीक, समर्थकों ने किया था ये काम
सीमा विवाद सुलझाने के लिए दोनों देश ने उठाए कई कदम
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच बीते कई महीनों से पूर्वी लद्दाख में तनाव चरम पर बना हुआ था। दोनों देश इस विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे थे। दोनों ओर से सीमा पर हालात सामान्य होने की भी बात की जा रही थी। दोनों देशों की सेना कुछ किमी. तक पीछे भी हटी थीं। लेकिन सेनाओं को पीछे करने की कवायद के दौरान दोनों देशों की सेनाओं में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें भारत ने एक अधिकारी और दो जवान खो शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें: UP का ये दफ्तर बना कोरोना का हॉटस्पॉट! CMO ने जारी किया नोटिस
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।