×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्व हिन्दू परिषद् का बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

अलोक कुमार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् ने हमेशा स्पष्ट किया है भूमि पूजन के कार्यक्रम में केवल 200 लोग रहेंगे और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के सारे निर्देशों का पालन किया जायेगा.

Newstrack
Published on: 27 July 2020 5:06 PM IST
विश्व हिन्दू परिषद् का बड़ा बयान, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
X

नई दिल्ली।विश्व हिन्दू परिषद् कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार ने कहा है कि हमको उद्धव ठाकरे का वक्तव्य देखकर आश्चर्य हुआ है जिसमे उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि के लिए भूमि पूजन को विडियो-कॉन्फ़्रेंसिंग से कराने का सुझाव दिया। यह सुझाव केवल एक अंधे विरोध करने की भावना से आया है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना का कैसा पतन है जिसे कभी श्री बाला साहब ठाकरे ने प्रखर हिंदुत्व की राजनीति के लिए गढ़ा था।

चीन पर पैनी नजर: कौटिल्य दे रहा इसकी हर खबर, यहां देखें पूरी रिपोर्ट

भूमि पूजन भवन निर्माण के पहले एक आवश्यक और पवित्र रस्म

अलोक कुमार ने कहा भूमि पूजन भवन निर्माण के पहले एक आवश्यक और पवित्र रस्म है. भूमि को खोदने से पहले पृथ्वी माँ की पूजा की जाती है, उनसे आशीर्वाद माँगा जाता है और वहां नीव खोदने की अनुमति ली जाती है. यह काम दिल्ली में बैठ कर विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से नहीं किया जा सकता.

राम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजनः मुहूर्त विवाद नाहक, राम नाम से कट जाते हैं संकट

देश सामान्य जीवन जीने की ओर बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि कोरोना की सारी सावधानियाँ बरतते हुए देश सामान्य जीवन जीने की ओर बढ़ रहा है. थोड़े समय पहले ही सर्वोच्च न्यायालय ने जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी थी। अलोक कुमार ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के स्थगित होने के बावजूद उस यात्रा की सारे धार्मिक रीती-रिवाजों को निभाया गया है।

भूमि पूजन के कार्यक्रम में केवल 200 लोग रहेंगे

अलोक कुमार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् ने हमेशा स्पष्ट किया है भूमि पूजन के कार्यक्रम में केवल 200 लोग रहेंगे और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के सारे निर्देशों का पालन किया जायेगा. इस स्थिति में सार्वजानिक स्वास्थ्य के बारे में श्री ठाकरे की चिंता विरोध करने के लिए रचा गया ढोंग मात्र है.

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

सावन का सोमवार: मनकामेश्वर मंदिर में आरती करती महंत दिव्या गिरी, देखें तस्वीरें



\
Newstrack

Newstrack

Next Story