TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला: ईडी ने रक्षा एजेंट की जमानत याचिका का विरोध किया

ईडी के वकील एस वर्मा ने कहा था कि गुप्ता को हिरासत में लेकर और पूछताछ किये जाने की जरूरत नहीं है जिसके बाद अदालत ने कल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 11 अप्रैल तय की जिसमें गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

Shivakant Shukla
Published on: 9 April 2019 7:54 PM IST
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामला: ईडी ने रक्षा एजेंट की जमानत याचिका का विरोध किया
X

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार एक कथित रक्षा एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता को यदि जमानत दी जाती है तो मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।

ये भी पढ़ें— गौड़ा से ‘‘प्रतिशोध’’ के भय से राहुल ने नहीं लड़ा कर्नाटक से चुनाव: मोदी

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष गुप्ता की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने कहा कि जांच बहुत ही महत्वपूर्ण चरण में है और ऐसी आशंकाएं है कि वह उन साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है जिन्हें एकत्र किया जाना है। ईडी के विशेष लोक अभियोजकों डी पी सिंह और एन के मट्टा ने अदालत को बताया कि मामले में धनशोधन के जरिये खरीदी गई संपत्ति की पहचान होना अभी बाकी है।

ईडी के वकील एस वर्मा ने कहा था कि गुप्ता को हिरासत में लेकर और पूछताछ किये जाने की जरूरत नहीं है जिसके बाद अदालत ने कल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 11 अप्रैल तय की जिसमें गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें— आर्डिनेंस फैक्टरी में फटा बॉयलर, अवर अभियंता की मौत, 5 झुलसे

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story