TRENDING TAGS :
ITBP ने 8 पर्वतारोहियों के 'आखिरी पलों' का जारी किया वीडियो, सभी हो गए थे लापता
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है जो उत्तराखंड में नंदा देवी पूर्वी चोटी के रास्ते में जान गवांने वाले आठ पर्वतारोहियों के ‘आखिरी पलों’ को दिखाता है। एक मिनट 55 सेकंड का यह वीडियो एक पर्वतारोही के हेलमेट में लगे कैमरे से शूट हुआ है।
नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है जो उत्तराखंड में नंदा देवी पूर्वी चोटी के रास्ते में जान गवांने वाले आठ पर्वतारोहियों के ‘आखिरी पलों’ को दिखाता है। एक मिनट 55 सेकंड का यह वीडियो एक पर्वतारोही के हेलमेट में लगे कैमरे से शूट हुआ है। यह वीडियो मई के अंत में उस समय का है जब पर्वतारोहियों का यह समूह नंदा देवी पूर्वी चोटी की 7434 मीटर की ऊंचाई पूरा करने वाला था।
यह भी पढ़ें...ये पर्दे पर किसी से भी भिड़ जाते हैं, लेकिन घर में बीवी लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते
इन पर्वतारोहियों को फिसलन भरी बर्फ की चादर पर कतार में खड़ा देखा जा सकता है। इसी के जरिए उन्हें चोटी पर जाना था।
यह वीडियो एक धमाके की आवाज के साथ खत्म होता है। आईटीबीपी के अधिकारियों का इस आवाज़ के बारे में कहना है कि यह हिमस्खलन या बर्फ के तूफान की ध्वनि हो सकती है, जिसने उनकी जान ले ली।
यह भी पढ़ें...मोदी सरकार ने की कारोबारी स्ट्राइक, पकिस्तान होगा कंगाल
यह पर्वतारोही 25 मई को लापता हो गए थे और तीन जुलाई को आईटीबीपी के कर्मी आठ शवों को नीचे लेकर आए थे।