×

तो फूटने लगा विपक्षी एकता का बुलबुला ! पश्चिम बंगाल पहुंचते ही कांग्रेस-CPM पर बरसीं ममता, बीजेपी को बताया 'बी टीम'

Bengal Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल पहुंचते ही कांग्रेस पर हमला बोला। बंगाल पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान ममता ने कांग्रेस, सीपीएम और बीजेपी को आड़े हाथों लिया।

Aman Kumar Singh
Published on: 26 Jun 2023 4:52 PM IST (Updated on: 26 Jun 2023 5:07 PM IST)
तो फूटने लगा विपक्षी एकता का बुलबुला ! पश्चिम बंगाल पहुंचते ही कांग्रेस-CPM पर बरसीं ममता, बीजेपी को बताया बी टीम
X
ममता बनर्जी (Social Media)

Bengal Panchayat Polls: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की एकता बैठक का बुलबुला अब फूटने लगा है। पटना से लौटते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने कांग्रेस और सीपीएम पर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस-सीपीएम और बीजेपी (Congress-CPM-BJP) को एक ही पलड़े पर रखते हुए 'महा-घोंट' बताया। मुख्यमंत्री बोलीं, बीजेपी के बहकावे में ना आएं। बीजेपी झूठे लोगों की पार्टी है, इसलिए उसे वोट न दें। वो बंगाल के लोगों के लिए परेशानी ही खड़ी करेगी। साथ ही, कांग्रेस और सीपीएम को भी बाय-बाय करनई का सुझाव दिया।

दरअसल, ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं। ये बातें उन्होंने कूचबिहार में कही। प्रचार के दौरान सीएम ममता ने कहा, 'इन तीनों दलों (कांग्रेस-बीजेपी-सीपीएम) ने हाथ मिला लिया है। हम दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ महा-घोंट (महागठबंधन) बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां उन्होंने मेरे बारे में 'अपशब्द' भी कहे।

ममता ने बीजेपी को कांग्रेस की 'बी' टीम

ममता बनर्जी आगे कहती हैं, 'वे 'महा-घोंट' (बड़ी मुश्किलें) पैदा करना चाहते हैं। मैं उस महा-घोंट को तोड़ दूंगी। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में केवल महा-जोत होगा।' ममता ने कांग्रेस को बंगाल में बीजेपी की 'बी' टीम बताया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि, 'बीजेपी को एक भी वोट ना दें। सीपीएम पर हमलावर होते हुए बोलीं, CPI को वापस मत लाओ। कांग्रेस यहां बीजेपी की ही एक और टीम के रूप में काम कर रही है। इसलिए उन्हें भी वोट न दें।'

'आप पूरे जीवन में प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं'

सीएम ममता के इस बयान पर बंगाल बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार (Bengal BJP Chief Sukanta Majumdar) ने पलटकर जवाब दिया। मजूमदार ने कहा, 'आप (ममता बनर्जी) CPM और कांग्रेस के साथ बैठक करने के लिए पटना गई थीं। ताकि, हम पर 'महा-घोंट' बनाने का आरोप लगा सकें। मजूमदार कहते हैं, 'कैमरा झूठ नहीं बोलता। सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) आपसे क्या बोल रहे थे? बंगाल बीजेपी प्रमुख ने कहा, मुख्यमंत्री अपने पूरे जीवन में प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं। न ही उनका भतीजा पीएम बनेगा।'

कांग्रेस ने भी ममता को घेरा

सीएम ममता बनर्जी के बंगाल पंचायत चुनाव में प्रचार को लेकर बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Bengal Congress President Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा, '12 साल बाद ममता बनर्जी पंचायत चुनाव में प्रचार कर रही हैं। यह तृणमूल कांग्रेस (TMC) की कमजोरी दिखाता है। दरअसल, उन्हें एहसास हो गया है कि अगर वो मैदान में नहीं आएंगी तो उनकी पार्टी का क्या होगा?'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story