TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, IMD की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा कि सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मौसम बदल सकता है।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 8:21 PM IST
मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, IMD की चेतावनी
X
देश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बेहद सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों की ओर आ रहा है।

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बेहद सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों की ओर आ रहा है। यह सिस्टम 20 मार्च पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों तक पहुंच सकता है। इसके कारण 21 से 24 मार्च के बीच पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि 22 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां हिमाचल प्रदेश तक ही सीमित रहेंगी, तो वहीं 23 और 24 मार्च को उत्तराखंड के कई इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...एंटीलिया केस में हिला देने वाला खुलासा, मनसुख हिरेन की ऐसे हुई थी मौत

Heavy Rain

मौसम विभाग ने कहा कि सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मौसम बदल सकता है।

मध्य प्रदेश में भी 23 और 24 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 23 मार्च और 24 मार्च को दिल्ली और एनसीआर में भी गरज के साथ छीटे पड़ने की संभावना हैं। इस दौरान उत्तरी मैदानी इलाकों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।

ये भी पढ़ें...रेलवे का खास तोहफा: इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड में येलो अलर्ट जारी

झारखंड के कई जिलों में 20 मार्च को गरज के साथ वज्रपात की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मार्च को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ वज्रपात हो सकता है।

हिमाचल प्रदेश में 21 से 24 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 22 मार्च को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story