×

रेलवे का खास तोहफा: इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से कई ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। इस ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही रहेंगे। इसके अलावा यात्रियों को सफर के दौरान कोरोना वायरस के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। 

Shreya
Published on: 19 March 2021 1:22 PM GMT
रेलवे का खास तोहफा: इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार, देखें पूरी लिस्ट
X
रेलवे का खास तोहफा: इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व-मध्य रेलवे (Eastern Central Railway) के रेलवे स्टेशनों से चलने और गुजरने वाले कई ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। हालांकि इनका दिन, समय और ठहराव पहले की ही तरह रहेंगे।

कोरोना के दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिलहाल इस ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही रहेंगे। यानी बिना कंफर्म टिकट के आप इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा यात्रियों को सफर के दौरान कोरोना वायरस के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। तो चलिए जानते हैं कि रेलवे ने किन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है।

यह भी पढ़ें: ऐसे बनें करोड़पतिः बस करनी होगी ये मामूली सी बचत, बदल जाएगी जिंदगी

इन ट्रेनों के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार

01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन का 7 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक विस्तार किया गया है।

ट्रेन संख्या 01034 दरभंगा-पुणे विकली स्पेशल ट्रेन का 9 अप्रैल से 2 जुलाई, 2021 तक विस्तार किया गया है।

03020 काठगोदाम-हावड़ा डेली स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 03019 हावड़ा- काठगोदाम के संचलन अवधि का 30 जून, 2021 तक विस्तार किया गया है।

सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05048 गोरखपुर- कोलकाता पूजा स्पेशल का संचालन 29 जून तक किया जाएगा।

03021 हावड़ा-रक्सौल डेली स्पेशल के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया गया है।

03022 रक्सौल-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन 1 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03185 सियालदह जयनगर डेली स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

03186 जयनगर- सियालदह दैनिक विशेष के संचलन अवधि का विस्तार 1 जुलाई तक किया गया है।

हफ्ते में 4 दिन चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया।

यह भी पढ़ें: क्रूड ऑयलः दाम बढ़ने पर महंगा हुआ पेट्रोल, घटने पर बेअसर कैसे

indian railways (फोटो- सोशल मीडिया)

05050 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल गाड़ी के संचलन अवधि को 30 जून तक बढ़ाया गया है।

द्विसाप्ताहिक 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया।

05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 24 जून तक हुआ है।

ट्रेन संख्या 05051 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून तक किया गया।

05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।

ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 हुआ है।

05022 गोरखपुर-शालीमार विकली पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि को 28 जून तक बढ़ाया गया।

ट्रेन संख्या 05021 शालीमार-गोरखपुर विकली पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून तक हुआ है।

05097 भागलपुर-जम्मूतवी विशेष ट्रेन का परिचालन एक जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून तक किया गया है।

हफ्ते में 5 दिन चलने वाली 02530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन को 30 जून तक बढ़ाया गया।

ट्रेन संख्या 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30 जून तक हुआ है।

05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र का विस्तार 30 जून, 2021 तक कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी का 30 जून, 2021 तक संचालन किया जाएगा।

05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून विकली स्पेशल के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है।

हर शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर विकली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 जून, 2021 तक किया जाएगा।

02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून, 2021 तक हुआ है।

प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल के परिचालन का विस्तार 30 जून तक किया गया।

02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का 29 जून, 2021 तक परिचालन किया जाएगा।

होली के मद्देनजर लिया गया फैसला

इसके अलावा भी रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया गया है। बता दें कि मार्च के अंत में होली का त्योहार है, जिसे देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है। ताकि यात्रियों को यात्रा में आसानी हो।

यह भी पढ़ें: HOLI SPECIAL: त्योहार पर सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story