TRENDING TAGS :
इन राज्यों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड
मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है। तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में तूफान के कारण बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आने वाले दिनों हवाओं की वजह से और ठंड बढ़ सकती है
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से ठंड और बढ़ेगी। इसके साथ ही शीतलहर भी चलने की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 14 सालों में अब तक का सबसे कम तापमान है।
अब मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है। तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में तूफान के कारण बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आने वाले दिनों हवाओं की वजह से और ठंड बढ़ सकती है।
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंड
पश्चिमी हिमालयी इलाके बर्फ ढक गए हैं जिसके कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसके कारण तापमान में गिरावट आई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी चार से पांच दिन में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे चला गया है। गुलमर्ग कश्मीर का सबसे ठंडा इलाका रहा।
ये भी पढ़ें...दिल्ली में मौतों का तूफानः अफसर हुए बेचैन, कैसे काबू पाएं, कड़े उपाय लागू
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 23 से 25 नवंबर के बीच खासकर, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के उत्तर पश्चिम इलाके और सोनमर्ग-जोजिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 23 नवंबर की सुबह से बर्फबारी हो सकती है जो 25 नवंबर तक जारी रह सकती है।
ये भी पढ़ें...आ रहा चक्रवाती तूफान: इन राज्यों में 3 दिन होगी भारी बारिश, पड़ेगी कंपाने वाली ठंड
शिमला में भारी बर्फबारी की आशंका
शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा है कि बुधवार को मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों की दूर-दराज वाले स्थानों पर भारी बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है जिसके कारण 'येलो वेदर' अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने की आशंका की वजह से जारी होता है।
ये भी पढ़ें...सीमा पर मिली सुरंगः यहीं से हुई थी नगरोटा में आतंकियों की एंट्री, BSF अलर्ट
इन राज्यों में तूफान के कारण बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 23 नवम्बर से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाकों में 24 और 26 नवम्बर के बीच गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना। विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश हो सकती है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।