×

9 मौतों से हिला बिहार: मौसम की मार ने मचाया तांडव, खौफ में लोग

कोरोना के संक्रमण से लोग परेशान हैं तो वहीं बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की खबरें आ रही हैं।  बता दें कि सारण जिले में आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा उत्तराखंड में ओलावृष्टि से सब्जियां खराब हो गई हैं।

SK Gautam
Published on: 26 April 2020 9:49 AM GMT
9 मौतों से हिला बिहार: मौसम की मार ने मचाया तांडव, खौफ में लोग
X

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जरी जंग के बीच रविवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश हुई। जिसने मौसम का मिजाज बदल दिया और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

कोरोना के संक्रमण से लोग परेशान हैं तो वहीं बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की खबरें आ रही हैं। बता दें कि सारण जिले में आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा उत्तराखंड में ओलावृष्टि से सब्जियां खराब हो गई हैं।

दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह मौसम बिल्कुल खुशनुमा हो गया। शनिवार रात की उमस भरी गर्मी आज सुबह ठंडे मौसम में बदल गई। दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में पड़े ओले, तापमान में काफी गिरावट

उत्तराखंड में रविवार सुबह मौसम ने करवट बदली। राजधानी देहरादून, नैनीताल और मसूरी समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। वहीं, कई पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी तेज बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। सरोवर नगरी नैनीताल में सुबह से ही झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी। वहीं, दूसरी ओर डीएसए मैदान में बारिश का पानी भरने से सब्जी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि ओलावृष्टि से हरी सब्जियां खराब हो रही हैं।

ये भी देखें: SBI की नई स्कीम: लॉकडाउन में नहीं खाली होगी किसानों की जेब

बिहार के सारण में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

रविवार को राजधानी पटना में झमाझम बारिस से मौसम सुहाना हो गया। राज्य के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव में वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अंचलाधिकारी ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हिमाचल में जोरदार बारिश सहित पड़े ओले

हिमाचल की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में में शनिवार को जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे गेहूं, सेब, आम और दूसरी नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। रविवार को भी मौसम खराब बना है सोमवार को मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में भारी ओलावृष्टि और बारिश का येलो अलर्ट है। 28 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 अप्रैल तक तापमान में भी कमी हो सकती है।

ये भी देखें:कोरोना से लड़ने के ‘हथियार’ तैयार, जिले में खुले सूती मास्कों के 9 आउटलेट

SK Gautam

SK Gautam

Next Story