×

Weather Update Today 16 July 2023: उत्तराखंड, हिमाचल और यूपी में बना रहेगा भारी बारिश का दौर, कई अन्य राज्यों में भी IMD का अलर्ट

Weather Update Today 16 July 2023: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 16 July 2023 9:08 AM IST
Weather Update Today 16 July 2023: उत्तराखंड, हिमाचल और यूपी में बना रहेगा भारी बारिश का दौर, कई अन्य राज्यों में भी IMD का अलर्ट
X
Weather Update Today 16 July 2023 (Photo: Social Media)

Weather Update Today 16 July 2023: देश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान,ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर के राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश का दौर बना रहेगा। दिल्ली में यमुना की बाढ़ ने पहले ही राजधानी के लोगों की दिक्कतें बढ़ा रखी हैं।

उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं और मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश की मुश्किलें भी अभी कम होती नहीं दिख रही हैं। हिमाचल प्रदेश में भी अगले तीन-चार दिनों तक जोरदार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी। मौसम विभाग ने राज्य में 17 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दूसरी ओर कांगड़ा, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू और किन्नौर जिलों में भारी बारिश लोगों की मुसीबतें बढ़ाएगी।

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। ओडिशा में 18 जुलाई तक और झारखंड में सोमवार को भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ओडिशा के विभिन्न इलाकों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य भारत के विभिन्न इलाकों में भी अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। पूर्वी मध्य प्रदेश में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। पश्चिम बंगाल में आज और छत्तीसगढ़ में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

यूपी में बना रहेगा भारी बारिश का दौर

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी चार दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आएगी।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में भी चार दिनों तक झमाझम बारिश होने की आशंका है।

महाराष्ट्र और गोवा में भी खराब रहेगा मौसम

कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। गुजरात में भी 19 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
तटीय कर्नाटक में 19 जुलाई तक मध्यम से लेकर काफी व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और आंतरिक कर्नाटक में भी 18 और 19 जुलाई को कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है।
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंतरिक महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है।

Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story