×

Weather: आज इन शहरों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई और 12 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।

Newstrack
Published on: 9 July 2020 10:12 AM IST
Weather: आज इन शहरों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई और 12 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक मुसलाधार बारिश की संभावना है।

इस बीच, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के बाद मौसम विभाग ने शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।

चेतावनी: यूपी-असम समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। हिमाचल में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अतिरिक्त बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल में 9 जुलाई यानी आज से 11 जुलाई तक भारि बारिश आफत बन सकती है।

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई भागों और पश्चिम में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

इसके मुताबिक, राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी दर्ज की गई।

इसी तरह, शुक्रवार और शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में बारिश और आंधी की संभावना है। विभाग ने बृहस्पतिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुदूरवर्ती स्थानों में भारी से काफी भारी बारिश की संभावना जताई है जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

यहां भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में आने वाले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश और इसके बाद रविवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है।

उधर, शिमला के मौसम विभाग केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शिमला, सोलन तथा नजदीकी इलाकों में भूस्खलन की आशंका है।

मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक 82 मिलीमीटर बारिश सोलन में हुई, डलहौजी में 48, नहान में 40.7 जबकि शिमला में 22 मिमी बरसात हुई। मौसम विभाग केंद्र का अनुमान है कि राज्य में 13 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में छिटपुट बारिश और बादल छाए रहने से पारे में गिरावट देखी गई।शहर के मौसम संबंधित आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से कुछ कम रहा।

इस बीच, मुंबई में करीब सप्ताह भर से जारी भारी बारिश के बाद बुधवार को सूरज चमकता दिखाई दिया। महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और कोंकण तटीय क्षेत्र के अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हुई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई।

48 घंटों में तबाही! तेज बारिश में ढह गया पुल, यहां आ सकती है बाढ़

इन शहरों में 48 घंटें तक होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मुंबई उपनगर स्थित सांताक्रुज वेधशाला ने 58.3 मिलीमीटर जबकि दक्षिण मुबंई स्थित कोलाबा मौसम स्टेशन ने 58 मिमी बारिश दर्ज की।

इसी तरह भरतपुर के उच्छैन व रूपवास, उदयपुर के भींडर में क्रमश: 54 मिमी, 49 मिमी, व 45 मिमी बारिश हुई। वहीं प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 29 मिमी बारिश हुई। कई और जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है। विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटे भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

चेतावनी: यूपी-असम समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में छिटपुट बारिश जबकि सुदूरवर्ती इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग के मुताबिक , बीते चौबीस घंटे में बुधवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश जयपुर में ,74 मिमी रिकार्ड की गयी।



Newstrack

Newstrack

Next Story