TRENDING TAGS :
अमित शाह का खाना: जमीन पर बैठ गए चाणक्य, तस्वीरें हुईं वायरल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West bengal) दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वो एक आदिवासी परिवार से मुलाकात करने भी पहुंचे और उनके घर खाना खाया।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज से मिशन बंगाल शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 2021 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल (West bengal) के दौरे पर हैं। गुरुवार को शाह दो दिवसीय दौरे पर राजधानी कोलकाता पहुंचे। बताया जा रहा है कि शाह ही अगले साल के चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच शाह की ये राज्य में पहली यात्रा है।
पश्चिम बंगाल की सत्ता हासिल करना बीजेपी का बड़ा मिशन
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में दो दिन रहकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भावी रणनीति तय करेंगे। बता दें कि बिहार के बाद पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सत्ता को हासिल करना BJP का बड़ा मिशन रहा है और पार्टी काफी दिनों से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इस चुनाव के मद्देनजर ही शाह कोलकाता पहुंचे।
यह भी पढ़ें: मंहगाई की मार: सरकार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़क पर आए कार्यकर्ता
आदिवासी परिवार से की मुलाकात
अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर बंकुरा के चतुर्थी गांव में आदिवासी परिवार से मुलाकात करने भी पहुंचे। उन्होंने आदिवासी परिवार के साथ मुलाकात की और इस दौरान उन लोगों की समस्याओं के बारे में सुना। इस बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने वहां पर खाना भी खाया। केले के पत्तों पर खाना खाते हुए शाह की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: घबराई चीनी सेना: थोड़ी देर में भारत के पास होगी बड़ी ताकत, अब खत्म होंगे दुश्मन
केले के पत्तों पर परोसा गया था खाना
आदिवासी लोगों को गृह मंत्री अमित शाह को केले के पत्तों पर खाना परोसा था। माना जा रहा है कि शाह मटुआ समुदाय के शाह इस परिवार के साथ खाना खाकर ये जताने की कोशिश करना चाहते थे कि वो उनकी चिंतओं की ओर भी बराबर ध्यान देते हैं।
यह भी पढ़ें: खाप पंचायत: विधवा भाभी से विवाह का फरमान सुन देवर ने फांसी लगाकर दे दी जान
हैवानियत से हिला देश: फोड़ी महिला की आंख, सड़क पर पड़ी तड़पती रही बेचारी
आतंकियों को मारेगी ताकूबा: नई फौज को मिली जिम्मेदारी, खत्म होंगे बड़े-बड़े खूंखार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।