×

लापरवाही: कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा शव

परिवार के सदस्य ने कहा, 'हमें वहां भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। हमें राज्य स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया।' परिवार के लोगों ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला।

Newstrack
Published on: 2 July 2020 10:51 AM IST
लापरवाही: कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा शव
X

नई दिल्ली: कोरोना के कारण होने वाली मौतें अभी थम नहीं रही हैं। पश्चिम बंगाल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के कारन एक बुजुर्ग का शव 48 घंटे तक घर वालों को फ्रीजर में रखना पड़ा। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस विमारी से लोग लगातार मर मर रहे हैं।

शव को 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा

एक खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना वायरस के कारण एक 71 साल की उम्र के बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों की ओर से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद परिवार के लोगों को शव को 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा।

71 वर्षीय शख्स को सांस लेने में तकलीफ थी

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 71 वर्षीय शख्स को सांस लेने में तकलीफ थी। वहीं सोमवार को मध्य कोलकाता के राजा राममोहनराय सरानी इलाके स्थित उसके घर में उसकी मौत हो गई। हालांकि सोमवार को डॉक्टर ने उन्हें कोरोना वायरस की जांच कराने को कहा था।

ये भी देखें: आज विष पीएंगे शिवराज? CM की ये तस्वीरें बयां कर रहीं दर्द

इसके बाद उनकी कोरोना वायरस की जांच भी करवाई गई। परिवार के सदस्य के मुताबिक जांच करवाकर घर लौटने के बाद उनकी सेहत बिगड़ गई और दोपहर को उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना जब संबंधित डॉक्टर को दी गई तो वह पीपीई किट में मृत व्यक्ति के घर गया।

मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला

हालांकि वहां उन्होंने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं किया और कहा कि यह कोविड-19 मामला है। इसके बाद डॉक्टर ने परिवार को अहमर्स्ट स्ट्रीट थाने से संपर्क करने को कहा। लेकिन जब परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने परिवार को स्थानीय पार्षद से संपर्क करने को कहा।

परिवार ने कहा- हमें किसी तरह की मदद नहीं मिली

परिवार के सदस्य ने कहा, 'हमें वहां भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। हमें राज्य स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया।' परिवार के लोगों ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार के लोगों ने कई मुर्दाघरों से संपर्क किया। हालांकि वहां से भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली।

ये भी देखें: बेकाबू हुआ कोरोना तो DM ने बढ़ा दी सख्ती, पालन करने होंगे ये 8 नियम

बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई

इसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार तक शव को रखने के लिए फ्रीजर का इंतजाम किया। वहीं बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभगा का परिवार के पास कॉल आया और उन्होंने सारी बात बताई। जिसके बाद फिर कोलकाता नगर निगम के लोग आए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।



Newstrack

Newstrack

Next Story