×

बंगाल बम धमाका: जोरदार विस्फोट से हिल गया पूरा इलाका

बीरभूम के मल्लरपुर इलाके के मेघदूत क्लब में यह धमाका शनिवार की रात करीब 1 बजे हुआ। धमाके की वजह से क्लब में लगे लोहे के तीन गेट पूरी तरह टूट गए जबकि आसपास के मकानों को भी इससे भारी नुकसान पहुंचा।

SK Gautam
Published on: 30 Jun 2019 12:39 PM GMT
बंगाल बम धमाका: जोरदार विस्फोट से हिल गया पूरा इलाका
X
west-vengal-explosion

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में शनिवार की रात एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यह धमाका बीरभूम के मल्लरपुर रेलवे स्टेशन के पास मेघदूत क्लब में हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों में दरार तक आ गए।

बीरभूम के मल्लरपुर इलाके के मेघदूत क्लब में यह धमाका शनिवार की रात करीब 1 बजे हुआ। धमाके की वजह से क्लब में लगे लोहे के तीन गेट पूरी तरह टूट गए जबकि आसपास के मकानों को भी इससे भारी नुकसान पहुंचा।

ये भी देखें : ट्रंप-किम की मुलाकात के दौरान व्हाइट हाउस के अधिकारी से कोरियाई सुरक्षाकर्मियों ने की अभद्रता

सूत्रों के मुताबिक इस धमाके से जान-माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन मकान का एक हिस्सा टूट कर जरूर गिर गया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर मलबा को हटाया।

इस धमाके के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्लब में आखिर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक किसने और क्यों रखा था। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी देखें : जब हवा में अटकी माननीय सांसद की सांसें, बाल-बाल बचे

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पश्चिम बंगाल में इस तरह का धमाका हुआ हो। इससे पहले भी ऐसे कई धमाके वहां हो चुके हैं और कई घरों से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हो चुके हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story