×

WhatsApp पर लेनदेन: फटाफट बना लें अपना अकाउंट, आया ये नया फीचर

भारत में WhatsApp को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की परमिशन मिल गई है। अब आप जल्द ही कहीं भी, कभी भी और किसी को भी पैसे भेज पाएंगे।

Shreya
Published on: 6 Nov 2020 2:05 PM IST
WhatsApp पर लेनदेन: फटाफट बना लें अपना अकाउंट, आया ये नया फीचर
X
WhatsApp पर लेनदेन: फटाफट बना लें अपना अकाउंट, आया ये नया फीचर

नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स के लिए एक खूशखबरी है। अब आप इस मैसेजिंग ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकेंगे। दरअसल, WhatsApp को भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की परमिशन मिल गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp को UPI पर लाइव जाने की इजाजत दे दी है। NPCI ने बताया कि WhatsApp अपने UPI यूजर को और बढ़ा सकता है।

दो करोड़ लोगों के लिए होगा WhatsApp Payment का विकल्प

बता दें कि भारत में फिलहाल 40 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स हैं, जिनमें केवल दो करोड़ लोगों के पास WhatsApp Payment का विकल्प उपलब्ध होगा। कंपनी ने ट्विटर पर इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है WhatsApp Pay सर्विस-



यह भी पढ़ें: लालू पर बड़ी खबर: HC में हुई सुनवाई, जमानत के लिए अभी लंबा इंतजार

जल्द देश में लॉन्च होगा WhatsApp pay

फिलहाल भारत में WhatsApp pay दो साल से बीटा टेस्टिंग में चल रही है। पेमेंट मैथड में आ रहीं दिक्कतों के चलते इसे भारत में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन अब जल्द ही WhatsApp pay देश में लॉन्च होने वाला है। बता दें कि ये सर्विस UPI बेस्ड है। इस सर्विस के शुरू होने जाने से यूजर्स को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है, इसके जरिए आप कहीं भी, कभी भी और किसी को भी पैसे भेज पाएंगे। अब जान लीजिए कि कैसे आप WhatsApp Pay अकाउंट बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की ये 10 हस्तियां: सबसे ज्यादा GOOGLE पर खोजी गईं, जानें इनके बारे में

कैसे बना सकते हैं WhatsApp Pay अकाउंट

सबसे पहले अपने WhatsApp को खोलें और स्क्रीन पर टॉप राइट में शो हो रहे तीन डॉट वाले आइकन पर जाएं। वहां पर Payments का विकल्प होगा, वहां जाएं और Add payment method पर चुनें। यहां पर आपको कई बैंकों के विकल्प मिलेंगे।

इसके बाद आप अपना बैंक सिलेक्ट कर लें, जिसके बाद बैंक से लिंक आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन होगा।

SMS के जरिये वेरिफाई करने के विकल्प चुनें। ध्यान रहे कि आपका वॉट्सऐप और बैंक अकाउंट से लिंक्ड नंबर एक ही हो।

वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद पेमेंट सेटिंग पूरा करना होगा। इसके लिए UPI पिन जेनरेट करना होगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नई साजिश: करतारपुर गुरुद्वारे पर लिया ये फैसला, जानकर आएगा गुस्सा

कैसे करें लेनदेन-

WhatsApp Pay सर्विस से लेनदेन के लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसका चैट ओपन करें। इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें। फिर Payment पर क्लिक करें और उसे जितना अमाउंट भेजना है उसे फिल करें और इसके बाद अपना UPI डालें, पेमेंट हो जाएगा। साथ ही आपको कंफर्मेशन मैसेज भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: सावधान हिंसा करने वालों: लखनऊ पुलिस करेगी तगड़ा एक्शन, छापेमारी शुरू

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Shreya

Shreya

Next Story